15 साल का करार 4 साल में खत्म, प्राधिकरण ने कहा नहीं किए काम

नोएडा: सेक्टर-33ए शिल्प हॉटनोएडा के सेक्टर-33ए में चल रहे बुनकर एवं शिल्प हाट का संचालन करने वाली कंपनी का कांट्रैक्ट प्राधिकरण ने निरस्त कर दिया है। शिल्प हाट को मैसर्स आईटीई इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी संचालित कर रही थी। अब सिर्फ 30 अक्तूबर तक कंपनी के पास शिल्प हाट चलाने की अनुमति होगी, तब तक प्राधिकरण टेंडर प्रक्रिया के जरिए नई कंपनी का चयन करेगा।नोएडा शिल्प हॉट में बिकता सामान15 साल का था कांट्रैक्टनोएडा प्राधिकरण ने करीब चार साल पहले आईटीई कंपनी को शिल्प हाट चलाने का जिम्मा दिया गया था। यह 15 साल के लिए दिया गया था। संचालन का जिम्मा दिए जाते समय नोएडा प्राधिकरण व कंपनी के बीच एमओयू हआ था जिसके तहत कई स्कोप ऑफ वर्क के अंतर्गत कंपनी को करने थे लेकिन वो अभी तक नहीं कर पाई।शिल्प हॉट में कालीनइस मामले में चल रही था जांचस्थायी दुकानों और अन्य कार्य पूरे नहीं होने के चलते सीईओ ने इस पर जांच के आदेश दिए थे। जिसकी जांच ओएसडी स्तर के अधिकारी कर रहे थे। जांच रिपोर्ट आने के बाद कंपनी के साथ कांट्रैक्ट को निरस्त कर दिया गया है।नोएडा शिल्प हॉटकांट्रैक्ट निरस्त करने की ये रही बड़ी वजहविभिन्न राज्यों तथा प्रदेशों के खाद्य पदार्थ को विशेष रूप से प्रोत्साहित करते हुए यहां स्टॉल लगवाए जाने थे।ओपन एरिया में लोगों के बैठने की व्यवस्था की जानी थी।परिसर में एम्फीथिएटर और लाइव ट्रेनिंग डिस्प्ले एरिया का संचालन नहीं किया गया।यहां शिल्पियों को स्थायी दुकानों का अलाटमेंट किया जाना था।लाइट एंड लेजर शो की शुरुआत नहीं कीशिल्प हाट की ब्रांडिंग नहीं की गई।फैशन शो, परफोर्मिंग आर्टस एवं विभिन्न कला आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित नहीं की गई।ब्लॉक सी में प्रथम तल पर दुकानों को किराए पर नहीं देना और कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार में कमी भी ठेका निरस्त होने का कारण बनी।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर NH 52 पर कंटेनर और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत     |     भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी कार्यालय पर पत्रकारवार्ता हुई आयोजित     |     मामूली विवाद के बाद युवक की चाकू से गोदकर हत्या, दो नाबालिगों ने मिलकर की वारदात     |     गुना में नगर पालिका की टीम ने हटाया अतिक्रमण, दुकानदार हुए आक्रोशित     |     प्लेटफॉर्म से 200 मीटर पहले हुआ हादसा, ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे     |     श्रद्धालुओं की कार ट्रक में घुसी, चार लोगों की दर्दनाक मौत, 6 गंभीर घायल..     |     धार के गणपति घाट पर दो ट्रकों में हुई जोरदार टक्कर ,लगी आग     |     गुना में महिला शिक्षक की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला     |     मुरैना में नदी में नहाने उतरा युवक डूबा, हुई मौत     |     इंदौर में गणेश उत्सव की धूम: राजवाड़ा पर विशेष पूजा के साथ गजानन का हुआ आगमन     |