ग्राम बापचा के राजस्व सेवा अभियान के शिविर में पहुंचे कलेक्टर,ग्रामीणो ने मालवा की परंपरा अनुसार किया स्वागत


शाजापुर, 13 जनवरी 2022/ कलेक्टर श्री दिनेश जैन द्वारा ग्रामीणों की राजस्व संबंधी शिकायतों, समस्याओं एवं कार्यों के निराकरण के लिए अभिनव कार्यक्रम राजस्व सेवा अभियान क्रियान्वित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रति गुरूवार चयनित ग्रामों में राजस्व शिविर लगाकर ग्रामीणों की राजस्व से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया जाता है। इस तारतम्य में कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज ग्राम बापचा में आयोजित शिविर का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं यहां उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा की और उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। प्रारंभ में ग्रामीणों ने कलेक्टर का साफा पहनाकर स्वागत भी किया।

ग्रामीणों ने ग्राम की सबसे बड़ी समस्या दिल्लौद से भालूखेड़ा के बीच रेल्वे अंडरब्रिज में पानी भरने के कारण आने-जाने में परेशानी से अवगत कराया। कलेक्टर कहा कि इस समस्या से निराकरण के लिए रेल्वे विभाग से बात की जायेगी। इस मौके पर कलेक्टर ने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा कई सेवाएं ऑनलाइन की गई है। कोई भी व्यक्ति सीमांकन, नामांतरण, बटवारा, रिकार्ड दुरूस्ती आदि राजस्व सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ग्रामीणजन अपने भू अभिलेख राजस्व पुस्तिका को भी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। कलेक्टर ने स्थानीय पटवारी को निर्देश दिये कि ग्रामीणों को राजस्व विभाग द्वारा दी जा रही ऑनलाइन सेवाओं की जानकारी दें और उन्हें प्रशिक्षित भी करें। ग्रामीणों ने बिकलाखेड़ी बापचा मार्ग के खराब होने की भी जानकारी दी। स्थानीय कोटवार दयाराम ने बताया कि उसके पट्टे की भूमि पर अन्य लोगों का कब्जा है। इसी तरह भालूखेड़ा के कोटवार दलपत ने भी उसकी जमीन पर अतिक्रमण होना बताया। कलेक्टर ने नायब तहसीलदार श्री पंकज पवैया को निर्देश दिये कि वे शासकीय पट्टे की भूमि से अतिक्रमण हटवाकर पट्टेदार को कब्जा दिलवाएं। इस मौके पर कलेक्टर ने प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना की जानकारी भी दी।


कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि कोरोना का संक्रमण पुन: बढ़ रहा है। अत: ग्रामीण जन घर से बाहर मास्क लगाकर ही निकलें तथा अनावश्यक रूप से भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में नहीं जाएं। कोरोना गाईडलाइन का पालन करें। 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण के संबंध में भी कलेक्टर ने ग्रामीणजनों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बच्चों को टीका अवश्य लगवाएं ताकि वे कोरोना से संक्रमित होने से बचें। इस मौके पर कलेक्टर ने शासन की अन्य योजनाओं जैसे कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, खाद्यान्‍न वितरण आदि की भी जानकारी ग्रामीणों से ली।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर NH 52 पर कंटेनर और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत     |     भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी कार्यालय पर पत्रकारवार्ता हुई आयोजित     |     मामूली विवाद के बाद युवक की चाकू से गोदकर हत्या, दो नाबालिगों ने मिलकर की वारदात     |     गुना में नगर पालिका की टीम ने हटाया अतिक्रमण, दुकानदार हुए आक्रोशित     |     प्लेटफॉर्म से 200 मीटर पहले हुआ हादसा, ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे     |     श्रद्धालुओं की कार ट्रक में घुसी, चार लोगों की दर्दनाक मौत, 6 गंभीर घायल..     |     धार के गणपति घाट पर दो ट्रकों में हुई जोरदार टक्कर ,लगी आग     |     गुना में महिला शिक्षक की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला     |     मुरैना में नदी में नहाने उतरा युवक डूबा, हुई मौत     |     इंदौर में गणेश उत्सव की धूम: राजवाड़ा पर विशेष पूजा के साथ गजानन का हुआ आगमन     |