नैनो यूरिया से ही संभव है किसानों का विकास शाजापुर में आयोजित हुए सम्मेलन में विपणन संघ के श्री रघुवंशी ने कहा

नैनो यूरिया पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
–शाजापुर–
भारतीय किसान उर्वरक सहकारी समिति लिमिटेड (इफको) के तत्वावधान में आज नैनो यूरिया के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में इफको के महेंद्र पटेल के द्वारा पावर पॉइंट प्रेसेंटेशन द्वारा इफको नैनो यूरिया के बारे में प्रशिक्षण दिया व उसके उपयोग व फायदे के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 500 मिली. की बोतल एक बोरी यूरिया के बराबर है। इसकी कीमत भी कम है तथा इसको 45 किलो की बोरी की तुलना में बड़ी आसानी से परिवहन किया जा सकता है। जिले में अब तक 40 हजार किसानों को 55 हजार नैनो यूरिया का विक्रय किया जा चुका है। कर्यक्रम में जिला विपणन अधिकारी श्री प्रवीण रघुवंशी ने नैनो यूरिया के फायदे के बारे में बताया।

विक्रेताओं को कहा कि वह अपने केंद्र पर आने वाले किसानों को कोविड का टीका लगाने हेतु प्रेरित करने को कहा। कार्यक्रम में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ने विक्रेताओं से कहा कि नैनो यूरिया का विक्रय पी ओ एस मशीन से ही विक्रय करें। साथ ही यूरिया विक्रय के संबंध में सभी दस्तावेजो व स्टॉक को व्यवस्थित रखें। कार्यक्रम के समापन पर इफको बाजार शाजापुर के श्री राजेन्द्र गुर्जर ने आभार माना।

——–
नैनो यूरिया के लाभ
——–
नैनो यूरिया सभी फसलों के लिये उपयोगी है। यह नाइट्रोजन उपयोग क्षमता बढ़ाता है। इसके प्रयोग से फसल उत्पादकता में वृद्धि होती है। नैनो यूरिया की एक बोतल (500 मिलीलीटर) एक बैग यूरिया (45 किलोग्राम) के बराबर हैं। इसके उपयोग से किसानों को अधिक आर्थिक लाभ प्राप्त होता है। पर्यावरण को यूरिया उर्वरक के अंधा-धुन्ध प्रयोग से होने वाले कुप्रभाव से बचाता है और मृदा, वायु और जल प्रदूषण नहीं होता। प्रमुख विशेषताओं में इसका सुगम परिवहन एवं भंडारण खर्चों में अत्यधिक कमी। कम पानी की दशा में भी यह अच्छा कार्य करता है। इसमें खास बात है कि नाइट्रोजन कण पौधे के ऊपर से नीचे फ्लोयम के माध्यम से प्रवाह करते है। अतः जमीन में अगर कम पानी है तो भी फसल पर विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता है। नैनो यूरिया में भार के आधार पर नाइट्रोजन की कुल मात्रा 4.0 प्रतिशत है। नैनो यूरिया में मौजूद नाइट्रोजन के कणों का आकार 20-50 नैनोमीटर है।
#JansamparkMP
#jansamparkshajapur

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर NH 52 पर कंटेनर और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत     |     भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी कार्यालय पर पत्रकारवार्ता हुई आयोजित     |     मामूली विवाद के बाद युवक की चाकू से गोदकर हत्या, दो नाबालिगों ने मिलकर की वारदात     |     गुना में नगर पालिका की टीम ने हटाया अतिक्रमण, दुकानदार हुए आक्रोशित     |     प्लेटफॉर्म से 200 मीटर पहले हुआ हादसा, ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे     |     श्रद्धालुओं की कार ट्रक में घुसी, चार लोगों की दर्दनाक मौत, 6 गंभीर घायल..     |     धार के गणपति घाट पर दो ट्रकों में हुई जोरदार टक्कर ,लगी आग     |     गुना में महिला शिक्षक की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला     |     मुरैना में नदी में नहाने उतरा युवक डूबा, हुई मौत     |     इंदौर में गणेश उत्सव की धूम: राजवाड़ा पर विशेष पूजा के साथ गजानन का हुआ आगमन     |