ब्लैकमेल करने वाले शिकायतकर्ताओं के विरूद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज कराएं-कलेक्टर श्री जैन

कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम के लिए नोडल अधिकारी सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन ठीक से करें- कलेक्टर श्री जैन

समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न

शाजापुर, 10 जनवरी 2022/ कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक से करें और प्रतिदिन रिपोर्टिंग करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान कोविड-19 कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किये जा रहे उपायों की समीक्षा करते हुए दिये। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के आसपास के जिलों में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी नोडल अधिकारी सजगता एवं सुरक्षा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मिशा सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती शैली कनाश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन एवं कोरोना महामारी की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रतिदिन जाँच के लिए सेम्पल लेने के लक्ष्य निर्धारित करने एवं डाटा कलेक्शन और अपडेशन सुनिश्चित करें। साथ ही जिला कोविड कमांड एंड कन्ट्रोल सेंटर से होम आईसोलेटेड मरीजों की सतत मॉनिटरिंग एवं टेलिमेडिसीन की व्यवस्था, औषधियों का भंडारण एवं उपकरणों की व्यवस्था, कोविड केयर सेंटर पर समुचित व्यवस्था, मानव संसाधन जैसे कि पैरामेडिकल स्टाफ चिकित्सक आदि की व्यवस्था, आवश्यकता पड़ने पर निजी चिकित्सालयों से समन्वय स्थापित करने, पॉजिटिव मरीजों के होम आईसोलेशन एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग, कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन कराने आदि के संबंध में जिम्मेदार बनाए गए नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये। मनाए जा रहे आनंद उत्सव के दौरान लोगों को कोरोना उपयुक्त व्यवहार की जानकारी दें। साथ ही आनंद उत्सव में केवल विद्यार्थियों की ही भागीदारी नहीं हो, बल्कि आनंद उत्सव में सभी वर्ग के युवा एवं बुजुर्ग भाग लें।

समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिये कि विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन मैदानी स्तर पर भी दिखना चाहिये। जरूरतमंद एवं पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए विभागीय अधिकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की सतत समीक्षा करें। ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी, सड़कों, राशन वितरण, बच्चों का विद्यालय में पंजीयन, आंगनवाड़ी केन्द्रों का संचालन नियमित रूप से हो।

ब्लैकमेल करने वाले शिकायतकर्ताओं के विरूद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज कराएं

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन एवं सूचना के अधिकार का दुरूपयोग कर एक ही व्यक्ति द्वारा बार-बार अलग-अलग नंबरों से एक ही प्रकार की शिकायत करने वालों की क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी जाँच करें। शिकायत कर अधिकारियों एवं ग्राम पंचायतों को ब्लैकमेल करने वालों के विरूद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज कराएं। कलेक्टर ने कहा कि शासन की योजनाओं एवं सिस्टम का दुरूपयोग करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही होना चाहिये।

सड़कों के किनारे अवैध रूप से लगी गुमटियों को हटाएं

कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में कहा कि देखने में आ रहा है कि प्रतिदिन एबी रोड पर नई गुमटियां लग रही हैं। फूटपाथ पर अवैध कब्जे होने से सड़कों के किनारे पैदल चलने वालों के लिए जगह नहीं बची है। सड़कों पर लोग गंदगी फैला रहे हैं। कलेक्टर ने इसकी रोकथाम के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी को निर्देश दिये कि शहर की व्यवस्थाओं को सुधारें। आम लोगों के चलने के लिए फूटपाथ खाली कराएं।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर NH 52 पर कंटेनर और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत     |     भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी कार्यालय पर पत्रकारवार्ता हुई आयोजित     |     मामूली विवाद के बाद युवक की चाकू से गोदकर हत्या, दो नाबालिगों ने मिलकर की वारदात     |     गुना में नगर पालिका की टीम ने हटाया अतिक्रमण, दुकानदार हुए आक्रोशित     |     प्लेटफॉर्म से 200 मीटर पहले हुआ हादसा, ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे     |     श्रद्धालुओं की कार ट्रक में घुसी, चार लोगों की दर्दनाक मौत, 6 गंभीर घायल..     |     धार के गणपति घाट पर दो ट्रकों में हुई जोरदार टक्कर ,लगी आग     |     गुना में महिला शिक्षक की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला     |     मुरैना में नदी में नहाने उतरा युवक डूबा, हुई मौत     |     इंदौर में गणेश उत्सव की धूम: राजवाड़ा पर विशेष पूजा के साथ गजानन का हुआ आगमन     |