फसल बीमा कराने की अन्तिम तिथि निर्धारित,किसानों के लिए खास खबर

उज्जैन 21 दिसम्बर। जिले के किसानों से अपील की कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रधानमंत्री की किसानों के हित की मुख्य योजना है। जिले के किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए अपनी फसलों का समय-सीमा में बीमा करायें। विपरित परिस्थितियों में यदि फसलों को नुकसान होता है तो फसल बीमा कराकर कुछ राहत पाई जा सकती है।

उप संचालक कृषि श्री आरपीएस नायक द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत जिले में रबी सीजन 2021-22 का फसल बीमा होना प्रारम्भ हो गया। बीमा कराने की अंतिम 31 दिसम्बर है। जिसमें ऋणी एवं अऋणी दोनों प्रकार के किसान भाई अपनी फसल का बीमा करा सकते है जिसकी प्रीमियम 705 रूपये प्रति हेक्टेयर गेहूं एवं चना फसल के लिए है। जिले के सभी किसानों को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ मिले इसी उद्देश्य से शासन द्वारा फसल बीमा के तीन प्रचार वाहनों को जिले के सभी गांवों में प्रचार-प्रसार हेतु घुमाया जा रहा है एवं किसानों को फसल बीमा कराने हेतु प्र‍ेरित किया जा रहा है। किसानों से निवेदन है कि अंतिम तिथि का इन्तजार न करते हुए किसान भाई अपनी संबंधित बैंक में जाकर अतिशीघ्र अपनी फसल का बीमा करायें।

क्रमांक 3928 एचएस शर्मा/जोशी

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर NH 52 पर कंटेनर और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत     |     भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी कार्यालय पर पत्रकारवार्ता हुई आयोजित     |     मामूली विवाद के बाद युवक की चाकू से गोदकर हत्या, दो नाबालिगों ने मिलकर की वारदात     |     गुना में नगर पालिका की टीम ने हटाया अतिक्रमण, दुकानदार हुए आक्रोशित     |     प्लेटफॉर्म से 200 मीटर पहले हुआ हादसा, ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे     |     श्रद्धालुओं की कार ट्रक में घुसी, चार लोगों की दर्दनाक मौत, 6 गंभीर घायल..     |     धार के गणपति घाट पर दो ट्रकों में हुई जोरदार टक्कर ,लगी आग     |     गुना में महिला शिक्षक की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला     |     मुरैना में नदी में नहाने उतरा युवक डूबा, हुई मौत     |     इंदौर में गणेश उत्सव की धूम: राजवाड़ा पर विशेष पूजा के साथ गजानन का हुआ आगमन     |