शाजापुर जिले में फिर एक पानी में डूबने से बच्चों की मौत का मामला सामने आया है घटना इस बार सलसलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चौकी मुरादाबाद में हुई है यहां पर तालाब नुमा घंटे में भरे हुए पानी में नहाने गई दो बालिकाओं की डूबने से मौत हो गई इस मामले से एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासनिक लापरवाही उजागर हुई है क्योंकि हाल ही में कालापीपल थाना क्षेत्र में दो बार बच्चों को डूबने का मामला सामने आने के बाद कलेक्टर दिनेश जैन के द्वारा सभी प्रशासनिक अधिकारियों ग्राम ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिवों को निर्देश दिए गए थे कि इस प्रकार के खुले हुए तालाब नुमा गड्ढों की निगरानी करें और सुरक्षात्मक व्यवस्थाएं यहां पर करें लेकिन बावजूद इसके सलसलाई थाना क्षेत्र में इस घटना का होना प्रशासनिक व्यवस्थाओं की लापरवाही की पोल खोल रहा है इस घटना में इंद्रेशसनी पिता जितेंद्र उम्र 10 साल निवासी रामगंज मंडी राजस्थान समरीन पिता गौतम उम्र 15 साल निवासी पानखेड़ी कालापीपल निवासी मृतक बताए जा रहे हैं। जो कि 4 साल से पारदी समाज के परिवार के लोग सलसलाई व ग्राम चौकी मुरादाबाद की बलडी पर यहीं पर ही अपना भरण-पोषण करने के लिए अपना काम करते हैं, जिनकी दोनों बालिकाओं की मौत हो गई है। तालाब से निकलने के बाद दोनों को सारंगपुर अस्पताल लेकर गए जहां पर डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया