थाना माधव नगर पुलिस की सक्रियता से डकैती की योजना बनाते 02 अपचारी सहित 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार

थाना माधव नगर पुलिस की सक्रियता से डकैती की योजना बनाते 02 अपचारी सहित 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार*।
🔴 *अपचारी/आरोपियों से अवैध पिस्टल, 02 जिंदा कारतुस व धारदार हथियार, 06 मोटरसाईकिल, 08 मोबाईल जप्त*।
🔴 *लंगर पेट्रोल पंप पर घटना को अंजाम देने के पूर्व ही आरोपी गिरफ्तार*।
🔴 *कुछ दिन पूर्व ही अपचारी/आरोपियों द्वारा बागपुरा में हथियार प्रदर्शन कर फैलाई जा रही थी दहशत*।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सतेन्द्र कुमार शुक्ल* द्वारा शहर में चोरी, लूट, डकैती जैसे संपति संबंधी अपराधो, व शहर में दहशत फैलाने वाले आरोपियों की धरपकड़/ गिरफ्तारी हेतु लगातार निर्देश दिए जा रहे है। उक्त निर्देशों के पालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *डॉ रविन्द्र वर्मा* एवं अनुभाग नगर पुलिस अधीक्षक *श्री विनोद कुमार मीणा* नगर पुलिस अधीक्षक *श्रीमती हेमलता अग्रवाल* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधवनगर *श्री मनीष लोधा* द्वारा डकैती की योजना बनाते 02 अपचारी सहित 10 आरोपियों को घटना कारीत करने के पूर्व ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

⭕ *घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 30.11.21 की रात्रि करीब 09.00 बजे मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की पी.जी.बी.टी कॉलेज के मैदान के किनारे झाड़ियों में 8-10 लोग देवास रोड स्थित लंगर पेट्रोल पंप पर डकैती डालने और रास्ते में आने वाले लोगो को जान से मारने की योजना बना रहे है ।

⭕ *पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही* –
उक्त सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारीयो को सूचित किया तथा माधवनगर पुलिस द्वारा उपस्थित बल की 02 टीम तैयार कर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पहुंचे जहां 10 व्यक्ति पी.जी.बी.टी कॉलेज के मैदान के किनारे झाड़ियों में देवास रोड स्थित लंगर पेट्रोल पंप पर डकैती डालने और बीच में आने जाने वाले लोगो को जान से मारने की योजना बनाते दिखाई दिये। उक्त आरोपीगणो को घेराबंदी कर 02 अपचारी सहित कुल 10 अरोपीगण को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक पिस्टल मय दो जिंदा कारतूस, तीन चाकु, एक लोहे का धारधार बका, दो लोहे के पाईप, दो मिर्च पाउडर पुडिया, एक लकडी का लट्ठ, 06 मोटर सायकिल एवं 08 मोबाइल अपचारी/आरोपीगणों से जप्त की गई एवं उक्त आरोपीगण के विरुद्ध अपराध क्रमांक 710/21 धारा 399,402 भादवि एवं 25, 27 आर्मस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवचेना में लिया गया है।
आरोपीगण द्वारा कुछ दिन पूर्व बागपुरा क्षेत्र में हथियारो का प्रदर्शन कर दहशत फैलाई गई थी। जिन्हे सी.सी.टी.वी फुटैज की मदद से चिन्हित किया गया व आरोपीगण से अन्य घटनाओं के संबंध में एवं हथियार लाने के संबंध में भी सघनता से पूछताछ की जा रही है।

⭕ *जप्त माल मश्रुका*
1. एक पिस्टल मय 02 जिंदा कारतूस ,
2. तीन लोहे का धारदार चाकू
3. एक लोहे का धारदार बका
4. दो लोहे के पाईप
5. दो मिर्ची पाउडर कि पुड़िया
6. एक लकड़ी का लट्ठ
7. छः मोटरसाईकिल
8. आठ मोबाईल फोन
*कुल किमती लगभग 4 लाख रुपये का आरोपीगणों से बरामद किया गया*।

⭕ *सराहनीय भूमिका*
थाना प्रभारी माधवनगर श्री मनीष लोधा, उ.नि. महेन्द्र मका, उ.नि. राहुल काम्बले, उनि एस एस मंडलोई, उनि प्रेम मालविय, उ.नि. बिजेन्द्र छाबरिया सउनि आर एस आवलिया, सउनि गौरीशंकर, सउनि रामलाल भुरिया, सउनि यशवंत कछवाय, प्रआर संदिप सिंह, प्र.आर. जितेन्द्र झा, प्रआर ललित, प्रआर भरत परमार, प्र.आर मनोज चावडा, आर विक्रम, आर. पंकज, आर धर्मेन्द्र सुर्यवंशी, आर. अमर, आर. केशव, सैनिक राहुल ।

सायबर सेल – उ.नि. प्रतीक यादव, उ.नि. संजय यादव, प्र.आर. प्रेम, प्र.आर. कन्हैया शर्मा, प्र.आर. प्रवीण, प्र.आर. राजपाल, प्र.आर. रुपेश, प्र.आर. कृपाशंकर, प्र.आर. पवन, आर. अनीस, आर. जितेन्द्र महत्वपूर्ण भूमिका रही।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर NH 52 पर कंटेनर और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत     |     भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी कार्यालय पर पत्रकारवार्ता हुई आयोजित     |     मामूली विवाद के बाद युवक की चाकू से गोदकर हत्या, दो नाबालिगों ने मिलकर की वारदात     |     गुना में नगर पालिका की टीम ने हटाया अतिक्रमण, दुकानदार हुए आक्रोशित     |     प्लेटफॉर्म से 200 मीटर पहले हुआ हादसा, ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे     |     श्रद्धालुओं की कार ट्रक में घुसी, चार लोगों की दर्दनाक मौत, 6 गंभीर घायल..     |     धार के गणपति घाट पर दो ट्रकों में हुई जोरदार टक्कर ,लगी आग     |     गुना में महिला शिक्षक की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला     |     मुरैना में नदी में नहाने उतरा युवक डूबा, हुई मौत     |     इंदौर में गणेश उत्सव की धूम: राजवाड़ा पर विशेष पूजा के साथ गजानन का हुआ आगमन     |