थाना देवास गेट पुलिस द्वारा मात्र 48 घंटे में अंधे कत्ल का खुलासा, नगर निगम उज्जैन में कार्यरत फील्ड इंजीनियर की हत्या करने वाले चार आरोपी पुलिस गिरफ्त में

थाना देवास गेट पुलिस द्वारा मात्र 48 घंटे में अंधे कत्ल का खुलासा।
🟩 नगर निगम उज्जैन में कार्यरत फील्ड इंजीनियर की हत्या करने वाले चार आरोपी पुलिस गिरफ्त में।
🟩 आरोपीयो से रक्त रंजित कपडे, घटना में प्रयुक्त चाकू तथा दो पहिया वाहन व अन्य सामान जप्त।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येंन्द्र कुमार शुक्ल द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एवं गम्भीर अपराध की पतारसी एवं खुलासा हेतु लगातार निर्देश दिये जा रहे उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा व नगर पुलिस अधिक्षक पुलिस विनोद कुमार मीणा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देवास गेट (इंचार्ज) श्री हेमराज यादव ,थाना प्रभारी चिमनगंज श्री जितेन्द्र भास्कर , सायबर सेल प्रभारी श्री प्रतीक यादव क्राईम ब्रांच प्रभारी श्री संजय यादव एवं पुलिस टीम द्वारा 48 घंटे के अंतराल 04 आरोपीयो को गिरफ्तार करने व ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है।

🟩 घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 21/11/2021 को थाना देवासगेट पर फरियादी द्वारा रिपोर्ट की किया कि मेरे रूम पार्टनर जो की नगर निगम उज्जैन में इंजीनियर के रुप मे कार्यरत है। कल दिनांक 20.11.2021 को शाम को हम दोनों में हमारे दोस्त की शादी में शामिल होने के लिये मोटर सायकल से इन्दौर गये थे वापस लौटते समय हमने जीरोपाईट ब्रिज उज्जैन तरफ लघुशंका के लिये कोयला फाटक जाने वाले रास्ते पर ही मोटर साईकल को रोका व हम दोनों मोटर साईकल से उतरकर साइड में रुककर बाते करने लगे तो उसी समय ढांचा भवन की तरफ से एक मोटरसाईकल पर सवार होकर तीन व्यक्ति आये और व बिना किसी बात के गालीगुप्ता कर मेरे साथी के साथ मारपीट करने लगे तो मैं डर के कारण थोड़ी दूर भाग गया बाद उन व्यक्तियों ने मेरे साथी को जान से मारने की नियत से चाकु मारे मैने उनपर पत्थर फेंके तो तीनो व्यक्ति उनकी मोटर साईकल पर बैठकर जीरो पाईट ब्रिज की तरफ भाग गये। ईलाज के दौरान अस्पताल में मेरे साथी की मृत्यु हो गई। उक्त सूचना के आधार पर थाना देवासगेट पर अपराध क्रमांक 464/2021 धारा 302, 294, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

🟩 पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियो के नेतृत्व में थाना देवासगेट (इंचार्ज) प्रभारी, सायबर सेल प्रभारी, क्राईम ब्रांच प्रभारी एवं शहर के विभिन्न थानो की एक टीम बनाकर घटना के सभी महत्वपुर्ण बिन्दुओं पर सूक्ष्मता से आवलोकन कर आरोपी को शीघ्र पकड़ने के निर्देश दिये गये। घटनास्थल का एफएसएल अधिकारी द्वारा सूक्ष्मता से निरीक्षण कर घटनास्थल पर उपस्थित साक्ष्यो के आधार पर पुनर्चित्रण कराया गया। गठित टीम द्वारा मृतक के संबंध में आस –पास के रहवासियो व परिजनो से जानकारी एकत्रित की गई। मृतक एवं आरोपियों के आने जाने के मार्ग के सीसीटीवी फुटेज एकत्रित कर उनका विश्लेषण किया गया व संदिग्धों से पूछताछ की गई। । इसी दरिम्यान गठित पुलिस टीम को मुखबिर से हत्या में शामिल आरोपियों के संबंध में विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई उक्त सूचना की तस्दीक करने के पश्चात संदिग्ध व्यक्तियों को ढांचा भवन आने की सूचना पर 03 संदिग्धो को पकड़ कर थाना लाया गया । जिनसे सघनता से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार कर घटना दिनांक को चाकू से मृतक की हत्या करना बताया। व एक आरोपी द्वारा घटना में संलिप्त तीन आरोपियों को आश्रय देकर छुपाया गया जिसे प्रकरण में धारा 211 भादवि के तहत आरोपी बनाकर , उक्त 04 आरोपीगणो को दिनांक 23.11.21 को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों की निशादेही से घटना में प्रयुक्त आलाजरर चाकू, रक्त रंजित कपडे, एवं घटना में प्रयुक्त मो.सा. यामाहा आर 15 को जप्त किया गया तथा उक्त अपराध में धारा 212 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट का ईजाफा किया गया।

🟩 जप्त माल मश्रुका
1. घटना में प्रयुक्त चाकू
2. रक्त रंजित कपडे
3. मोटर सायकल यामाहा आर 15 जप्त की गई है।

🏆 सराहनीय कार्य :-
थाना देवासगेट इंचार्ज उनि हेमराज यादव, थाना चिमनगंज प्रभारी श्री जितेन्द्र भास्कर, सायबर सेल प्रभारी श्री प्रतीक यादव, प्रभारी क्राईम ब्रांच श्री संजय यादव, सउनि दाऊद खान, सउनि जे.पी. शर्मा, प्रआर. अनूपसिंह, श्रीराम यादव, रामलखन, मांगीलाल, गुलाब, अलताफ, गोरेलाल, देवकरण, प्रआर राजपाल यादव, प्रआर चन्द्रपालसिंह ,प्रआर कन्हैया शर्मा (लालू), प्रआर महेश जाट, प्रआर राजपालसिंह, प्रआर प्रवीणसिंह, प्रआर कृपाशंकर ,प्रआर रूपेश बिडवाल, आर. रवि कुमार, राजेश वर्मा, बृजेश धाकड, शुभम, अनिल, जितेन्द्र पाटीदार, निकिता रावत सैनिक सुनील ठाकुर, पवनसिंह,अमितकुमार जाटव, आर. अमरनाथ, पंकज,मआर. राधिका, पूजा शर्मा, पूनम, सैनिक जावेद का योगदान रहा।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर NH 52 पर कंटेनर और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत     |     भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी कार्यालय पर पत्रकारवार्ता हुई आयोजित     |     मामूली विवाद के बाद युवक की चाकू से गोदकर हत्या, दो नाबालिगों ने मिलकर की वारदात     |     गुना में नगर पालिका की टीम ने हटाया अतिक्रमण, दुकानदार हुए आक्रोशित     |     प्लेटफॉर्म से 200 मीटर पहले हुआ हादसा, ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे     |     श्रद्धालुओं की कार ट्रक में घुसी, चार लोगों की दर्दनाक मौत, 6 गंभीर घायल..     |     धार के गणपति घाट पर दो ट्रकों में हुई जोरदार टक्कर ,लगी आग     |     गुना में महिला शिक्षक की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला     |     मुरैना में नदी में नहाने उतरा युवक डूबा, हुई मौत     |     इंदौर में गणेश उत्सव की धूम: राजवाड़ा पर विशेष पूजा के साथ गजानन का हुआ आगमन     |