एटीएम पर डकैती की योजना बनाने वाले 05 आरोपियों को किया गिरफ्तार 🔴 आरोपियों से अवैध पिस्टल मय जिंदा राउंड व धारदार हथियार जप्त

थाना चिमनगंज पुलिस ने आर्डी गार्डी मेडिकल कॉलेज के पास एटीएम पर डकैती की योजना बनाने वाले 05 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
🔴 05 आरोपियों से अवैध पिस्टल मय जिंदा राउंड व धारदार हथियार जप्त।
🔴 घटना को अंजाम देने के पूर्व ही आरोपी गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सतेन्द्र कुमार शुक्ल द्वारा शहर में संपति संबंधी अपराधो के आरोपियों की धरपकड़/ गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया है। उक्त निर्देशों के पालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमरेन्द्र सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री ए आर नेगी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चिमनगंज श्री जितेंद्र भास्कर द्वारा डकैती की योजना बनाते 05 आरोपियों को घटना कारीत करने के पूर्व ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

⭕ घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 23.11.21 को थाना चिमनगंज पर मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई की आर्डी गार्डी मेडिकल कॉलेज के पीछे खेत में पांच व्यक्ति बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को लूटने की योजना बना रहे हैं।

⭕ पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही –
उक्त सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारीयो को सूचित किया तथा कार्यवाही हेतु थाना चिमनगंज के उपस्थित बल की 02 टीम तैयार कर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पहुंचे जहां 05 व्यक्ति बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर डकैती डालने की योजना बनाते दिखाई दिये। सभी बदमाशों के पास हथियार थे, तथा वे पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस बल द्वारा सभी बदमाशों को पकड़ने पश्चात उनकी तलाशी लेने पर बदमाशों के पास से एक पिस्टल मय जिंदा राउंड के, एक चाकू, व तीन लोहे के सरिये मौके पर जप्त कर आरोपीगण को गिरफतार किया गया तथा आरोपीगण के विरुद्ध अपराध क्रमांक 1101/21 धारा 399,402 भादवि एवं 25 ,27 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

⭕ जप्त माल मश्रुका
1. एक पिस्टल मय जिंदा राउंड ,
2. एक लोहे का धारदार तडतडीदार चाकू
3. तीन लोहे के सरिये
आरोपीगणों से बरामद किये गया।

⭕ आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड
▪️ प्रथम आरोपी निवासी रुढ़ाखेड़ा उज्जैन के विरुद्ध पूर्व में थाना चिमनगंज पर मारपीट गली गालोच, गृह अतिचार, गृह भेदन,चोरी, आबकारी अधिनियम आर्म्स अधिनियम जैसी धाराओं में कुल 09 प्रकरण दर्ज है।
▪️ द्वितीय आरोपी ग्राम तिलावद उज्जैन का निवासी है।
▪️ तृतीय आरोपी महावीर नगर पीपलीनका उज्जैन का निवासी है।
▪️ चतुर्थ आरोपी नरसिंह घाट कालोनी उज्जैन का निवासी है ।
▪️ पांचवा आरोपी लखायडा उज्जैन का निवासी है ।
⭕ सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी चिमनगंज श्री जितेंद्र भास्कर के नेतृत्व में उनि हाकिम सिंह नायक, उनि विकास देवड़ा, सउनि लक्ष्मीकांत गौतम, प्रआर अरविंद, प्रआर राजपाल, आर निर्मल, आर शैलेष, आर ब्रज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर NH 52 पर कंटेनर और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत     |     भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी कार्यालय पर पत्रकारवार्ता हुई आयोजित     |     मामूली विवाद के बाद युवक की चाकू से गोदकर हत्या, दो नाबालिगों ने मिलकर की वारदात     |     गुना में नगर पालिका की टीम ने हटाया अतिक्रमण, दुकानदार हुए आक्रोशित     |     प्लेटफॉर्म से 200 मीटर पहले हुआ हादसा, ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे     |     श्रद्धालुओं की कार ट्रक में घुसी, चार लोगों की दर्दनाक मौत, 6 गंभीर घायल..     |     धार के गणपति घाट पर दो ट्रकों में हुई जोरदार टक्कर ,लगी आग     |     गुना में महिला शिक्षक की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला     |     मुरैना में नदी में नहाने उतरा युवक डूबा, हुई मौत     |     इंदौर में गणेश उत्सव की धूम: राजवाड़ा पर विशेष पूजा के साथ गजानन का हुआ आगमन     |