मत्स्य विभाग योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार कर लोगों को लाभांवित करें- कलेक्टर श्री जैन प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 866 लाख लागत के 275 प्रकरणों का अनुमोदन

शाजापुर, 12 नवम्बर 2021/ मत्स्य विभाग अपने विभाग की योजनाओं का ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा प्रचार कर लोगों को लाभांवित करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनांतर्गत प्रकरणों के अनुमोदन के लिए आज संपन्न हुई जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में दिये। बैठक में वर्ष 2022-23 के लिए मत्स्योद्योग विभाग द्वारा कुल 275 प्रकरण प्रस्तुत किए गए। जिसकी कुल लागत 866 लाख है तथा इसमें 425.77 लाख रूपये का अनुदान दिया जाना है।

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनांतर्गत नवीन तालाब बनाने के 55 प्रकरणों में 48.75 हेक्टेयर जल क्षेत्र के लिए कुल 341.25 लाख रूपये (अनुदान 158.55 लाख रूपये) का अनुमोदन किया गया है। इसी तरह इनपुट कास्ट के 55 प्रकरणों में 48.75 हेक्टेयर जल क्षेत्र के लिए कुल 197 लाख रूपये (अनुदान 91 लाख रूपये), बायोफ्लाक (0.1 हेक्टेयर) के 3 प्रकरणों में 0.30 हेक्टेयर क्षेत्र के लिए कुल 42 लाख रूपये (अनुदान 22.40 लाख रूपये), 200 लाख रूपये लागत (अनुदान 112 लाख रूपये) के आईस प्लाँट निर्माण के 3 प्रकरणों, मोटरसाईकिल विथ आईसबॉक्स के 74 प्रकरणों लागत 55.50 लाख रूपये (अनुदान 26.55 लाख रूपये), जलाशयों में अंगूलिका संचयन के एक प्रकरण के लिए लागत 18.69 लाख रूपये (अनुदान 7.44 लाख रूपये), ऑटोरिक्शा विथ आईसबाक्स के 3 प्रकरणों लागत 9 लाख रूपये (अनुदान 5.40 लाख रूपये) तथा बचत सह राहत योजना के 61 प्रकरणों में लागत 2.43 लाख रूपये (अनुदान 2.43 लाख रूपये) इस प्रकार कुल 275 प्रकरणों में इकाई लागत 865.87 लाख रूपये (अनुदान 425.77 लाख रूपये) का अनुमोदन किया गया है। इससे जिलें में 48.75 हेक्टर नवीन जल क्षेत्र का निर्माण होगा और जिले के किसानों को मछली पालन से अतिरिक्त आय मिलेगी।

बैठक में सहायक संचालक मत्स्य श्री चन्द्रकांत भिसे, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री विनोद चौहान, एलडीएम श्री ललित कुमार, उपसंचालक कृषि श्री केएस यादव, कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री जीआर अम्बावतिया, मत्स्य पालक संघ के श्री गोपाल, श्री दिनेश, मत्स्य निरीक्षक श्री किशोर महाजन एवं श्री सचिन चौहान भी उपस्थित थे।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

दिग्विजय सिंह बोले- सीजफायर की घोषणा के बाद पाकिस्तान का मिसाइल दागना गलत, सख्ती से रोक लगना चाहिए     |     रीवा में रूह कंपा देने वाली वारदात… दोस्त का गला काटते हुए वीडियो बनाया, फिर उसके परिवार को भेज दिया     |     बाघ के हमले में महिला की मौत, इलाके में दहशत का माहौल     |     औचक निरीक्षण पर अचानक पहुंचे डिप्टी CM मिली भारी लापरवाही, जवाब नहीं दे पाए सीएमओ, तत्काल प्रभाव से निलंबित     |     अब दुनिया मान रही आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही है पाकिस्तान सरकार – पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह     |     बुरहानपुर के कारखेड़ा-ढाबा रोड़ पर भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर     |     भोपाल मंडल के निशातपुरा में शुरू हुई नई सिग्नल प्रणाली, अब ऑप्टिकल फाइबर से मिलेगा सीधा कंट्रोल     |     टोल मांगा तो विवाद, अमलाह टोल प्लाजा पर स्कॉर्पियो सवारों ने किया उत्पात, कर्मचारियों को लाठी – डंडों से पीटा     |     स्टेशन पर गूंजी किलकारी, खड़ी रही संघमित्रा एक्सप्रेस; ताली बजाकर हुआ बच्चे का स्वागत     |     ‘मुझे सरहद पर भेजा जाए…’ भारत-PAK तनाव के बीच हाई कोर्ट के जज ने की मांग, ले चुके हैं आर्मी की ट्रेनिंग     |