पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा (भा.पु.से.) जिला राजगढ़ द्वारा गम्भीर अपराध में तत्परता से कार्यवाही हेतू लगातार निर्देशित किया गया दिनांक 09.11.21 को श पुलिस अधीक्षक कार्यालय झालावाड़ से असल अपराध की कायमी हेतु भेजी गई डायरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजगढ़ से प्राप्त हुई फरियादी रमेशचंद पिता देवीलाल धोबी उम्र 52 वर्ष निवासी गोघटपुर ने बताया कि दिनांक 04.11.21 को उसके बगीचे में काम करने वाले आठ मजदूर जो ग्राम बैलगांव थाना मौहगाव जिला छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं
उनमें से रोशन कुमरे ने अपने काका के लड़के अजाब पिता किशनलाल कुमरे को लड़ाई झगडे में पत्थर से सिर एवं पीठ में मारा था जिसकी इलाज के दौरान जिला अस्पताल झालावाड़ में दिनांक 06.11.21 को मृत्यु हो गई जिसकी डायरी अस्प्ताल झालावाड़ से डायरी प्राप्त होने पर आरोपी रोशन कुमरे 25 साल निवासी ग्राम बेलगांव थाना मोहगांव जिला छिंदवाड़ा के विरूद्ध थाना माचलपुर में अपराध क्रमांक 310/21 धारा 302 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ व एसडीओपी खिलचीपुर के निर्देशन में थाना माचलपुर पुलिस टीम को शीघ्रता से हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने हेतू निर्देशित किया गया
थाना माचलपुर पुलिस टीम द्वारा हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु टीम गठित की गई टीम के द्वारा 24 घंटो के भीतर ही आरोपी रोशन कुमरे 25 साल निवासी बेलगांव थाना निवासी मोहगांव जिला छिंदवाड़ा को आज दिनांक को ग्राम देवीगढ़ के पहाड़ी वाले शिव मंदिर के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी उनि जितेन्द्र अजनारे , सउनि हुकुमसिंह कांकरवाल , सउनि राधेश्याम ठाकुर , आर 728 नरेंद्र , आर 778 विनोद , आर. 766 रविंद्र, आर 1050 सीताराम , आर 330 नीरज की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।