शाजापुर 09 नवम्बर 2021/ बिरसा मुण्डा जयंती 15 नवम्बर 2021 (जनजातीय गौरव दिवस) के अवसर पर भोपाल मे होने वाले एक दिवसीय जनजातीय महासम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे जिले के 2000 प्रतिभागियों के लिए 4000 नग संख्या में भोजन, नाश्ता, चाय एवं पेयजल व्यवस्था निर्धारित पाईन्ट बालक सीनियर छात्रावास कालापीपल (रेलवे पटरी के समीप उपलब्ध) पर उपलब्ध कराने के लिए दरे आमंत्रित की गई है। इच्छुक व्यक्ति तय सामग्री के लिए अपनी कोटेशन दरे बंद लिफाफे में कलेक्टर कार्यालय के जिला संयोजक जनजातीय कार्य तथा अनुसूचित जाति कल्याण कार्यालय कक्ष क्रमांक 72 में 11 नव 2021 तक प्रस्तुत कर सकते है। चाही गई सामग्री मे पुड़ी 8 नग,सेव 25 ग्राम,अचार पाउच, हरी मिर्च 2 नग, बेसन चक्की 01 नग, पानी पाउच 2 नग, पोहा 01 प्लेट, केला, चाय शामिल है।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :