वीडियो-देवास खातेगांव पुलिस ने किया नाबालिक की हत्या का पर्दाफाश, गला घोटकर की गई हत्या आरोपी गोलू उर्फ नरेन्द्र को किया गिरफ्तार, गमछे से गला दबाकर की हत्या

देवास
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा ने दी जानकारी
——–
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि दिनांक 07 नवंबर 2021 को सूचना मिली कि एक 10 वर्षीय बालिका का शव संदिग्ध अवस्था में संजय यादव के निर्माणाधीन मकान में पड़ी हुई है। मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये तत्काल सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह परमार मय फोर्स के रवाना होकर घटना स्थल पर पहुंचे जो घटना स्थल का मौका मुआयना किया गया। घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। उन्होंने बताया कि उनके अलावा एसडीओपी कन्नौद भी मौके पर पहुंचे। मृतिका की गमछे से गला घोंटकर हत्या की गई तथा उसके शव को सीमेन्ट की बोरी से ढंककर छुपाने की कोशिश की गई। मृतिका के पिता की रिपोर्ट पर से मौके पर ही अपराध धारा 302, 201 भादवि का आरोपी गोलू उर्फ नरेन्द्र पिता भैरू सितोले निवासी ग्राम बड़ीबरछा के विरूद्ध पंजीबद्ध किया गया। मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से सूर्यास्त उपरान्त पीएम की अनुमति प्राप्त कर मृतिका का पीएम कराया गया।


घटना स्थल संजय यादव का निर्माणधीन मकान की पहली मंजिल बागडी कालोनी खातेगांव का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह एवं एफएसएल अधिकारी ऋषिकेश यादव द्वारा किया गया घटना स्थल से सीमेन्ट की खाली बोरिया जिन में खून लगा हुआ है एवं मृतिका के सिर के बालों का रबर बैण्ड जप्त किया गया। उक्त प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कन्नौद श्री सूर्यकांत शर्मा एवं एसडीओपी सुश्री ज्योति उमठ कन्नौद के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में हत्या के आरोपी की तलाश पतारसी हेतु थाना प्रभारी खातेगाँव को विशेष टीम गठीत करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षक महेन्द्र सिंह परमार थाना प्रभारी खातेगांव के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई थी प्रकरण का आरोपी गोलू उर्फ नरेन्द्र को गांव के आसपास देखा गया है जो गठित की गई टीम द्वारा ग्राम बडीबरछा में चारों दिशाओं में एक साथ दबिश देते आरोपी गोलू उर्फ नरेन्द्र पिता भैरू निवासी ग्राम बडी बरछा को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी द्वारा अपने गले के गमछे से गला घोंटकर बालिका की हत्या करके पहचान छुपाने हेतु मृतिका के शव को सीमेन्ट की खाली बोरी से ढ़कना बताया गया आरोपी से पूछताछ जारी है।

अथक प्रयास से उक्त थाना प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह परमार एवं गठित की गई टीम हत्या का पर्दाफाश होकर हत्या के 24 घण्टे के अंदर पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफतारी की गई। उक्त कार्य में निरीक्षक महेन्द्र सिंह परमार, उप निरीक्षक विनय सिंह बघेल, उपनिरीक्षक शंकरलाल, उपनिरीक्षक सपना रावत, प्र.आर. सुनील प्रजापति, प्र.आर. महेन्द्र राव, प्र.आर. ओम प्रकाश पाटीदार, आरक्षक जितेन्द्र तोमर, आरक्षक आनन्द जाट, आरक्षक रविन्द्र तोमर, आरक्षक अरुण, आरक्षक ओम प्रकाश पाटील, आरक्षक राहुल सोनी, आरक्षक विरेन्द्र, आरक्षक नरेन्द्र, आरक्षक 1000 तरुणा, श्वेता, स्वनील सैनिक मनीष बाथोले एवं सैनिक अरविंद पवार की सराहनीय भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक डॉ.सिंह द्वारा नगद इनाम की घोषणा की गई है ।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

दिग्विजय सिंह बोले- सीजफायर की घोषणा के बाद पाकिस्तान का मिसाइल दागना गलत, सख्ती से रोक लगना चाहिए     |     रीवा में रूह कंपा देने वाली वारदात… दोस्त का गला काटते हुए वीडियो बनाया, फिर उसके परिवार को भेज दिया     |     बाघ के हमले में महिला की मौत, इलाके में दहशत का माहौल     |     औचक निरीक्षण पर अचानक पहुंचे डिप्टी CM मिली भारी लापरवाही, जवाब नहीं दे पाए सीएमओ, तत्काल प्रभाव से निलंबित     |     अब दुनिया मान रही आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही है पाकिस्तान सरकार – पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह     |     बुरहानपुर के कारखेड़ा-ढाबा रोड़ पर भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर     |     भोपाल मंडल के निशातपुरा में शुरू हुई नई सिग्नल प्रणाली, अब ऑप्टिकल फाइबर से मिलेगा सीधा कंट्रोल     |     टोल मांगा तो विवाद, अमलाह टोल प्लाजा पर स्कॉर्पियो सवारों ने किया उत्पात, कर्मचारियों को लाठी – डंडों से पीटा     |     स्टेशन पर गूंजी किलकारी, खड़ी रही संघमित्रा एक्सप्रेस; ताली बजाकर हुआ बच्चे का स्वागत     |     ‘मुझे सरहद पर भेजा जाए…’ भारत-PAK तनाव के बीच हाई कोर्ट के जज ने की मांग, ले चुके हैं आर्मी की ट्रेनिंग     |