हाईवे के किनारे खडे सुने ट्रको बनाते थे अपना निशाना,14 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर 30 लाख का माल किया जब्त
देवास। बीएनपी थाना पुलिस ने हाईवे के सड़क किनारे सुनसान खड़े ट्रकों को चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 14 सदस्यों को पकड़ा है पुलिस ने बदमाशों के पास से 30 लाख का ट्रक का सामान जप्त किया है जिसमें टायर सहित अन्य ट्रक के पार्ट्स शामिल है। पूछताछ में बदमाशों ने एक दर्जन वारदात करना कबूल किया है जिसमें मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र और आसपास के राज्यों से ट्रक चोरी कर महाराष्ट्र के धुलिया ले जाकर ट्रक को डिस्मेंटल करते थे।जिसके बाद ट्रक का सामान अलग अलग कर बेचते थे।
एसपी डॉक्टर शिव दयाल सिंह ने बैंक नोट प्रेस थाने पर प्रेस वार्ता में बताया की देवास एवं आसपास में हो रही ट्रक चोरी की घटनाओं को रोकने और आरोपियों की गिरफतारी तथा ट्रकों की बरामदगी के संबंध विशेष टीम गठित की गई टीम के द्वारा देवास शहर एवं टोल नाको पर लगे सीसीटीवी कैमरे एवं सायबर सेल की मदद एवं मुखबिर तंत्र के माध्यम से चोरी गये ट्रको की पतारसी करते विवेचना के दौरान पाया गया की देवास के अपराध क्रमांक 1017/21 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध होकर विवेचना में लिया गया पतारसी के दौरान आरोपियों का पता लगाया जाकर 02 अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया गया जाकर आरोपियों से 05 ट्रक जप्त किये गये है। पुलिस ने महाराष्ट्र के धुलिया से नाजिम मलिक पिता अब्दुल रहमान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 5 ट्रक का 30 लाख का माल जप्त किया है। पुलिस ने इमरान पटेल पिता मसूर पटेल जाति नायता उम्र 28 साल निवासी पितावली थाना बीएनपी देवास,शाहरूख पिता हमीद खा जाति मेवाती उम्र 28 साल निवासी ग्राम गुर्जर बापचा देवास,युसुफ शाह पिता फारूख शाह जाति फकीर उम्र 35 साल निवासी हापाखेडा थाना बरौठा देवास,युसुफ शाह उर्फ जीजा पिता स्व नवाब शाह जाति फकीर उम्र 43 निवासी 242 न्यू खेजराबाद खजराना इंदौर, समीर अली उर्फ जुगनू पिता स्व हाजी सिराज अली जाति मुस उम्र 37 निवासी श्रीपाद कालोनी खजराना इंदौर,नाजिम मलक पिता अब्दुल रहमान मलक जाति मुसलमान उम्र 32 साल निवासी मिल्लत नगर घुलिया महाराष्ट्र,रोहित पिता अशोक बोयत जाति मेहतर उम्र 30 साल निवासी ग्राम कचनपुर देवास, पूनमचंद पिता शोभारामसिंह राठौर जाति नायक उम्र 40 साल निवासी ग्राम गुजर बापचा,श्रवणसिंह पिता सुरेश राठौर जाति नायक उम्र 30 साल निवासी ग्राम गुर्जर बापचा देवास, सादिक पिता साबिर शाह जाति फकीर उम्र 27 साल निवासी मदारपुरा मंदसौर, मो फययाज खां पिता मो जाफर खा जाति मेवाती उम्र 30 साल निवासी मेन रोड फतेहगढ़ मंदसौर,भुरू खां पिता गफूर खा जाति मेवाती उम्र 30 साल निवासी गाम कचनारा थाना नाहरगढ मंदसौर, करामत शाह पिता नौशाद शाह जाति फकीर उम्र 33 निवासी ग्राम हतई पालकी थाना बिरला ग्राम नागदा उज्जैन, सैफ अली शाह पिता मुबारिक शाह जाति फकीर उम्र 24 साल निवासी जवाहर मार्ग नागदा उज्जैन को गिरफ्तार किया है।गिरोह सुने सड़क पर खड़े ट्रक की रैकी करता था। जैसे ही चालक खाना खाने के लिए ट्रक खड़े करके जाता था उसी दौरान ट्रक को चोरी कर कर भाग जाते थे।महाराष्ट्र के धुलिया ले जाकर ट्रक को काटकर उसके पुर्जे भेज देते थे। ट्रक चोरी करने के लिए गिरोह के सदस्य कार लेकर आते थे जिससे किसी को शंका नहीं होती थी कि यह चोर गिरोह के सदस्य है।
सराहनीय कार्य :- निरीक्षक मुकेश ईजारदार बैंक नोट प्रेस थाना प्रभारी, आर के सिंगावत थाना प्रभारी बिरलाग्राम, उनि अजयसिंह डोड रमेशचंद्र कलथिया, सउनि मनोज पटेल, सउनि अजय साहनी, सउनि जफर खान,आरक्षक रामप्रतापसिंह चौहान, आरक्षक रामेन्द्रसिंह चौहान, आरक्षक सुरेश कुमावत, आरक्षक शिव वसूनिया, सैनिक भगवानसिंह बैंस थाना बैंक नोट प्रेस मनीष व्यास, अर्जुन सोलंकी,संजय राणा बिरलाग्राम नागदा उज्जैन सायबर सेल में प्रधान आरक्षक सचिन चौहान, आरक्षक शिवप्रताप सिंह सेंगर की भूमिका सराहनीय रही हैं।