थाना माधवनगर पुलिस ने 72 घंटे में मोबाइल लूटने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

उज्जैन🌐 *थाना माधवनगर में लूट के अपराध में एक शातिर आरोपी पुलिस गिरफ्त में*।
🌐 *आरोपी से लूटा गया मोबाइल(कीमती लगभग 17,000/- रू.) व घटना में प्रयुक्त चोरी की गई मोटरसाइकिल (कीमती लगभग 70,000/- रू.) जप्त*।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* द्वारा उज्जैन शहर में लूट, चोरी एवं संपत्ति संबंधी अपराधो की रोकथाम एवं गुण्डे बदमाशों की धरपकड के लिये कार्यवाही हेतु निरन्तर निर्देश दिए जा रहे है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *डॉ रविन्द्र वर्मा* (भापुसे) एवं नगर पुलिस अधीक्षक माधवनगर *श्री विनोद मीणा* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधवनगर *श्री मनीष लोधा* एवं उनकी टीम द्वारा एक शातिर बदमाश को 72 घण्टे के भीतर गिरफ्तार किया जाकर लुटा गया एक मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाईकल को जप्त करने में सफलता हासिल की है।

🌐 *घटना का संक्षिप्त विवरण*-
फरियादीया ने थाना माधवनगर पर रिपोर्ट किया कि दिनांक 24.10.2021 को दोपहर करीबन 03.00 बजे फरियादीया घर से दुकान पैदल अपने फोन से बात करते हुए जा रही थी ,तभी एक अज्ञात व्यक्ति अपनी मोटर सायकल से आया और उसके हाथ से मोबाईल छिनकर भाग गया। जिस पर से थाना माधवनगर पर अपराध क्रमांक 632/21 धारा 392 भादवि का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

🌐 *पुलिस द्वारा किया गया कार्य*।
वरिष्ट अधिकारियों के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपीगण कि पतारसी हेतु सिविल पार्टी तैनात कि गई एवम् गठित टीम के द्वारा घटना के बाद से ही लगातार पतारसी हेतु भरसक प्रयास किये गए। विभिन्न स्थानों के सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये एवं मुखबिर पाबंद किये गए घटना के बाद से संयुक्त टीम द्वारा 72 घंटे के भीतर आरो पी को चिन्हित कर दिनांक 27.10.21 को आरोपी की धरपकड कर पुछताछ की गई आरोपी द्वारा अपराध कारित करना स्वीकार किया गया तथा आरोपी से लूटा गया मोबाईल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त की गई। *घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को आरोपी ने दिनांक 22.10.21 को पुष्पा मिशन हास्पिटल के सामने से चोरी किया था ,जिसकी रिपोर्ट थाना माधव नगर पर पंजीबद्ध थी*।

🌐 *आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड*।
आरोपी पर उज्जैन शहर के विभिन्न थानों में लुट, जान से मारने की नीयत से हमला, घर में घुसकर मारपीट, अवैध शराब तस्करी जैसी गंभीर धाराओं में *कुल 17 अपराध* पंजिबद्ध है।

🌐 *जब्तशुदा सामग्री*
▪️ एक मोबाईल vivo कंपनी का कीमती लगभग 17000/- रुपये।
▪️एक मोटरसाईकल होण्डा शाईन कीमती लगभग 70000/- रुपये।

🌐 *सराहनीय भुमिका*
थाना प्रभारी माधवनगर श्री मनीष लोधा, थाना प्रभारी महाकाल श्री मुनेन्द्र गौतम, सउनि संतोष राव, उप निरी महेन्द्र मकाश्रे, उनि प्रेम मालविय , प्रआर मनीष यादव, प्रआर सर्वेश ,आर. 633 विश्वपाल, आर. 105 श्रेय कुमावत एवं उपस्थित समस्त पुलिस बल की सराहनीय भूमिका रही।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

दिग्विजय सिंह बोले- सीजफायर की घोषणा के बाद पाकिस्तान का मिसाइल दागना गलत, सख्ती से रोक लगना चाहिए     |     रीवा में रूह कंपा देने वाली वारदात… दोस्त का गला काटते हुए वीडियो बनाया, फिर उसके परिवार को भेज दिया     |     बाघ के हमले में महिला की मौत, इलाके में दहशत का माहौल     |     औचक निरीक्षण पर अचानक पहुंचे डिप्टी CM मिली भारी लापरवाही, जवाब नहीं दे पाए सीएमओ, तत्काल प्रभाव से निलंबित     |     अब दुनिया मान रही आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही है पाकिस्तान सरकार – पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह     |     बुरहानपुर के कारखेड़ा-ढाबा रोड़ पर भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर     |     भोपाल मंडल के निशातपुरा में शुरू हुई नई सिग्नल प्रणाली, अब ऑप्टिकल फाइबर से मिलेगा सीधा कंट्रोल     |     टोल मांगा तो विवाद, अमलाह टोल प्लाजा पर स्कॉर्पियो सवारों ने किया उत्पात, कर्मचारियों को लाठी – डंडों से पीटा     |     स्टेशन पर गूंजी किलकारी, खड़ी रही संघमित्रा एक्सप्रेस; ताली बजाकर हुआ बच्चे का स्वागत     |     ‘मुझे सरहद पर भेजा जाए…’ भारत-PAK तनाव के बीच हाई कोर्ट के जज ने की मांग, ले चुके हैं आर्मी की ट्रेनिंग     |