शाजापुर, 26 अक्टूबर 2021/ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत सत्यापित पात्र परिवारों के लिए जिले में 11538 पात्रता पर्चियां जारी की गई हैं, जिनका वितरण स्थानीय निकायों को करना था। स्थानीय निकायों द्वारा मात्र 8398 पात्रता (72.79) पर्चियां वितरित की। इसे देखते हुए कलेक्टर ने पात्र परिवारों को पात्रता पर्चियों का वितरण शतप्रतिशत नहीं करने पर निकायों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यह स्थिति अत्यंत आपत्तिजनक है।
इस संबंध में कलेक्टर ने सभी निकायों को निर्देश दिये कि वे वितरण से शेष बची नवीन पात्रता पर्चियों का स्वयं के लॉगिन से प्रिंट निकालकर विशेष शिविर का आयोजन कर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पात्र हितग्राहियों को वितरित कराएं। पात्रता पर्ची से संबंधित किसी भी प्रकार की तकनीकि समस्या आने पर जिला आपूर्ति कार्यालय के रवि कुमार विश्वकर्मा मोनं. 9977858005 से संपर्क करें।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :