कार्यकर्ताओ का सिरमोर है मध्यप्रदेश – मुरलीधर राव, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव का शाजापुर भाजपा कार्यालय पर हुआ भव्य स्वागत, 3 फोटो के साथ देखें खबर
शाजापुर। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है ओर कार्यकर्ताओ में तो मध्यप्रदेश सिरमोर है। मध्यप्रदेश के मालवा से निकले कार्यकर्ता देश के कोने कोने में पार्टी की सेवा में लगे है। यहां के कार्यकर्ताओं का स्नेह उनके बोलने की भाषा में झलकता है जो ‘भाईसाब’ शब्द से यहां संबोधन होता है वह कही नही होता।
यह बात भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्यप्रदेश के प्रभारी मुरलीधर राव ने कही। वे मंगलवार को इंदौर से राजगढ़ जाते समय अल्प समय के लिए भाजपा जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। श्री राव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास सबसे बड़ी कोई पूंजी है तो वह कार्यकर्ताओ की है ओर कार्यकर्ता भी ऐसे जिन्होंने अपना सब कुछ इस पार्टी ओर संग़ठन के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा कि अभी पार्टी के किसी कार्यक्रम में मैं नही आया हु इसलिए ज्यादा कुछ कह नही सकता, लेकिन शाजापुर के कार्यकर्ताओं ने इस अल्प कार्यक्रम में जो स्वागत ओर सम्मान दिया है उनके इस उत्साह को देखते हुए शाजापुर के किसी कार्यक्रम में जरूर आऊंगा। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष अम्बाराम कराडा ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि शाजापुर जिले में आज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी का आगमन हुआ है जो कि जिले के लिए बड़े सौभाग्य का विषय है। पार्टी की प्रदेश बैठक राजगढ़ में आयोजित होने जा रही है और उसी कार्यक्रम में जाते वक्त शाजापुर में रास्ते मे ही कार्यकर्ताओं से मिलने का कार्यक्रम था,लेकिन विशेष आग्रह पर उनके इस स्वागत करने का अवसर इस कार्यालय पर हुआ जो कि जिले की भाजपा के लिए बड़ा हर्ष का विषय है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विजय जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में राउ के पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती एव सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी भी मंचासीन थे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री विजयसिंह बैस ने किया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष केसरीमल सांकलिया, पूर्व विधायक पुरषोत्तम चन्द्रवँशी, अरुण भीमावद, बाबूलाल वर्मा, नगर अध्यक्ष नवीन राठौर, संतोष बराड़ा, रामप्रसाद चौधरी, प्रदीप चन्द्रवँशी, क्षितिज भट्ट, सुनील देथल, गोपाल राजपूत, विजय जोशी, राकेश सोनी, आशुतोष श्रीवास्तव, श्रीमती यमुना कछावा, श्रीमती श्रद्धा नागर, किरण ठाकुर, विपुल कसेरा, भगवत राजपूत, मुन्ना भावसार, प्रतापसिह गोहिल, मण्डल अध्यक्ष नरेंद्र यादव, देवेंद्र तिवारी, मोहनसिंह जादोंन, हरिओम गोठी, गोपाल पटेल, राधेश्याम गुर्जर, जगदीश पाल, परसराम धनगर, अर्पित परिहार, अंकित आचार्य, सीपी चावड़ा, राजेन्द्र गवली, कौशल कसेरा, राजेश तोमर, अजयसिंह चंदेल, ओमप्रकाश इंद्रियां, मनोहर विश्कर्मा, अशोक पाटीदार, कृष्णकान्त कराडा, संदीप भड़ाना, उमंग शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।