सुरक्षा गार्ड पंजीयन भर्ती के लिए शिविरों का आयोजन, खास खबर जरूर देखें और रोजगार पाए

शाजापुर
—–
एसएससीआई नीमच द्वारा शाजापुर की जनपद पंचायतों में सुबह 11 से शाम 4 बजे तक सुरक्षा गार्ड पंजीयन भर्ती के लिए शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिसके अनुसार 13 सितंबर 2021 को जनपद पंचायत कालापीपल, 14 सितंबर को शुजालपुर, 15 सितंबर को मोमन बड़ोदिया एवं 16 सितंबर को शाजापुर जनपद पंचायत में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। ऐसे युवक जिनकी उम्र 21 से 37 वर्ष के मध्य हो, जो कक्षा 10वी उत्तीर्ण एवं वजन 56 किलो से उपर तथा उंचाई 168 सेमी है वे निर्धारित तिथि में शिविर में सम्मिलित हो सकते हैं।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती मिशा सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त कार्यक्रम में निर्धारित योग्यता रखने वाले युवक सम्मिलित हो सकते हैं। संस्था द्वारा पंजीयन शुल्क 350 रूपये (चयनित होने के पश्चात) एवं चयनित युवकों को प्रशिक्षण का व्यय संस्था द्वारा निर्धारित 10500 रूपये है, जिसका भुगतान चयनित युवकों को प्रशिक्षण केन्द्र नीमच पर स्वयं करना होगा।
श्रीमती सिंह ने समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि अपनी जनपद पंचायत क्षे9 के इच्छुक युवक जो निर्धारित योग्यता रखते हो, को सूचित करते हुए सुरक्षा गार्ड एवं पर्यवेक्षक के लिए पंजीयन हेतु सम्मिलित करायें। साथ ही उक्त पंजीयन कार्य के लिए निर्धारित तिथि में जनपद कार्यालय में एक कक्ष उपलब्ध कराते हुए एवं आवश्यक सहयोग प्रदान करते हुए कैम्प का सफल आयोजन सुनिश्चत करें।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सांबा में BSF की बड़ी कार्रवाई, घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 आतंकियों को मार गिराया     |     जयमाल के बाद दो रसगुल्लों ने खोली दूल्हे की ऐसी पोल, दुल्हन का चढ़ा पारा, तोड़ दी शादी     |     ‘सब्जी में नमक ज्यादा था…’, 34 दिन पहले भाग गई थी पत्नी, मिली तो पुलिस को सुनाई अजब-गजब कहानी     |     पाकिस्तान की तरफ से मिसाइल हमलों के बाद भारत के ये 24 एयरपोर्ट बंद, देखें पूरी लिस्ट     |     तमाचा खाने के बाद भी नहीं मान रहा पाकिस्तान, जैसलमेर-होशियारपुर में की ये हिमाकत     |     दुल्हन के घर पहुंचते ही होने वाले जेठ ने फोड़ा गुब्बारा, मचा ऐसा बवाल, दूल्हे को भी होना पड़ा रफूचक्कर     |     भारत-पाक तनाव के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, इस रूट पर चलाएगा 3 स्पेशल ट्रेन     |     राजस्थान में पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इलाके में धमाका… 9 की मौत, लोग बोले – लगा जैसे एयर स्ट्राइक हुई हो     |     पटना में बेखौफ बदमाश! हॉस्टल में घुसकर छात्र को मारी गोली, अस्पताल में मौत     |     पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक से घबराया ये मुस्लिम देश…भूख से तड़पने की आ सकती है नौबत     |