प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल 06 सितंबर 2021 को शाजापुर जिले के भ्रमण पर

शाजापुर/ प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल 06 सितंबर 2021 को शाजापुर जिले के भ्रमण पर रहेंगे। वे शुजालपुर जनपद पंचायत के ग्राम जेठड़ा में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार महामहिम राज्यपाल श्री पटेल 06 सितंबर को प्रात: 10.45 बजे शाजापुर जिले के ग्राम अरण्डिया पहुंचेंगे। प्रात: 10.55 बजे अरण्डिया से प्रस्थान कर वे 11.05 बजे ग्राम जेठड़ा पहुंचकर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद वे शाजापुर जिले से दोपहर 2.40 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
महामहिम राज्यपाल श्री पटेल ग्राम जेठड़ा में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत निर्मित सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निरीक्षण करेंगे और वृक्षारोपण करेंगे। इसके बाद वे कार्यक्रम स्थल पर सुकन्या समृद्धि योजना के हितग्राहियों को पासबुक और लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत हितग्राहियों तथा मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभ का वितरण करेंगे। शुजालपुर जनपद पंचायत की समस्त 71 ग्राम पंचायतों में कोविड-19 वैक्सीन के प्रथम डोज का शतप्रतिशत टीकाकरण होने पर प्रमाण-पत्र का वितरण किया जायेगा। इसके बाद वे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित बेटी निवास का निरीक्षण करेंगे और जेठड़ा में ही स्थानीय परिवार के साथ भोजन भी ग्रहण करेंगे।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

रात में गुलाबी सर्दी की दस्तक, 3.6 डिसे गिरा पारा दिन में बढ़ी गर्मी     |     इंदौर में केईएम बिल्डिंग में हुई हैलोवीन पार्टी में शामिल थे राजनेता, डॉक्टर और उद्योगपति     |     कोर्ट पहुंची बेटी ने कहा- नाबालिग हूं, माता-पिता शादी करवाना चाहते थे तो छोड़ दिया घर     |     उज्जैन-इंदौर के बीच 950 करोड़ में बनेगा नया फोरलेन, 65 किमी का होगा यह रोड     |     गिड़गिड़ाती रीना बोली थीं- जो चाहिए ले लो बस जान बख्श दो, नहीं पसीजे जल्लाद, मार डाला     |     शहीद भवन में गूंजेंगे किशोर कुमार के तराने, रंगायन गैलरी में देखें कला समूह प्रदर्शनी     |     MP में शिक्षक भर्ती पर नया अपडेट, हाई कोर्ट ने पूछा- आरक्षित उम्‍मीदवारों को योग्‍यता में छूट क्‍यों नहीं दी गई     |     कछपुरा में महाकाली की प्रतिमा खंडित होने की वजह आई सामने… आयोजकों ने माना कि गलती हुई, अब बरेला में लगी आग     |     हाई कोर्ट ने विशिष्ट शर्त के साथ दी जमानत … भारत माता की जय के नारे के साथ तिरंगे को 21 बार सलामी देनी होगी     |     जम्मू-कश्मीर: कांग्रेस के बागी सतीश शर्मा ने निर्दलीय जीता चुनाव, अब उमर कैबिनेट में मिली जगह     |