उज्जैन 27 जुलाई। उप संचालक कृषि श्री सीएल केवड़ा ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ हेतु फसल बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई है। सभी किसान भाईयों से अनुरोध किया गया है कि वे जिस बैंक से उनका किसान क्रेडिट कार्ड बना है, वहां जाकर फसल बुवाई प्रमाण-पत्र एवं पटवारी हलके की जानकारी बैंक में अद्यतन करवायें। अऋणी व डिफाल्टर कृषक भाईयों से आग्रह किया गया है कि वे अन्तिम तिथि का इंतजार न करते हुए शीघ्र ही कनटि की बैंक शाखा जिनमें सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक तथा राष्ट्रीयकृत बैंक शामिल है, में फार्म जमा करवायें। फसल बीमा के लिये बीमा प्रस्ताव-पत्र, भू-अधिकार पुस्तिका की फोटोकापी, बोवनी का प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, वोटर आईडी, पेनकार्ड आदि में से कोई एक व बैंक पासबुक की फोटोकापी ले जाना अनिवार्य है।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :