पिछले 24 घंटों में 80.6 मि.मी. औसत वर्षा
—-
जिले में गत दिवस से आज प्रात: 8.00 बजे तक 80.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वाधिक वर्षा तहसील मो. बड़ोदिया में 118 मि.मी. हुई है। इसी तरह गुलाना में 85 मि.मी, शुजालपुर में 79 मि.मी., शाजापुर में 63 मि.मी. एवं कालापीपल में 58 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
इस प्रकार 01 जून 2021 से अब तक शाजापुर में 369.2 मि.मी., मो. बड़ोदिया में 578 मि.मी., शुजालपुर में 530 मि.मी., कालापीपल में 462 मि.मी. एवं गुलाना में 398 मि.मी. इस प्रकार कुल 467.4 मि.मी. औसत वर्षा हुई है।