शाजापुर कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही एक वाहन को किया राजसात

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के गेहूं के अवैध रूप से परिवहन में प्रयुक्त वाहन राजसात
—–
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के गेहूं के अवैध रूप से परिवहन में प्रयुक्त वाहन ट्रक क्रमांक एमपी09 एचजी1343 को राजसात करने के आदेश कलेक्टर न्यायालय द्वारा पारित किया गया है।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन के न्यायालय में प्रचलित प्रकरण पारित निर्णय के अनुसार विगत 15 अगस्त 2013 को सहायक आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग द्वारा अजमेरा फ्लोर मील आष्टा रोड शुजालपुर के निरीक्षण में मनोज ट्रेडिंग कंपनी नोहटा रोड दमोह से सार्वजनिक वितरण प्रणाली का 499 बोरी (253.60 क्विंटल) कीमत 3 लाख 82 हजार रूपये ट्रक क्रमांक एमपी09 एचजी1343 में भरकर अवैध रूप से क्रय-विक्रय, भंडारण एवं परिवहन करना पाया गया था। प्रचलित प्रकरण में जप्तशुदा गेहूं का नमूना सुरक्षित रखकर उसकी नीलामी करायी गई, जिससे प्राप्त राशि 4 लाख 2 हजार 210 रूपये शासकीय कोष में जमा करायी गई।

कलेक्टर न्यायालय द्वारा ट्रक क्रमांक एमपी09 एचजी1343 (वाहन मालिक अब्दुल रहमान निवासी हरायपुरा, शाजापुर) को राजसात करने के आदेश पारित किये हैं। साथ ही कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी शाजापुर एवं जिला आपूर्ति अधिकारी को आदेश दिये हैं कि अपीलीय अवधि 30 दिवस व्यतित होने के उपरांत वाहन शुजालपुर थाने से प्राप्त कर विधिवत नीलामी की कार्रवाई करें तथा प्राप्त राशि शासकीय कोष में जमा कराएं।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सीजेएम ने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया — बंदियों को बताए उनके अधिकार     |     बाल विवाह रोकथाम के लिए कार्यशाला का आयोजन हुआ     |     शाजापुर,,खाद्य पदार्थों के नमूने लिए,नमूने अवमानक/मिथ्याछाप पाए जाने पर पाँच प्रकरण बनाए     |     शाजापुर,,सोशल साईट्स पर आपत्तिजनक संदेशों, धार्मिक भावना भड़काने वाले पोस्ट करने पर होगी कार्रवाई     |     हत्या के 3 आरोपीयों को आजीवन कारावास व जुर्माना     |     थाना खाचरौद एवं थाना भाटपचलाना की संयुक्त कार्यवाही। पुलिस टीम द्वारा डकैती की योजना बना रहे बदमाशो को वारदात से पहले ही किया गिरफ्तार     |     फॉर्मर रजिस्ट्री में शाजापुर जिला प्रथम स्थान पर     |     खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर कलेक्टर ने किसानों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये     |     आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए शाजापुर पुलिस द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च     |     कोतवाली पुलिस को मिली सफलता दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफतार     |