आरक्षक पर जान से मारने की नियत से हमला करने वाले 06 युवक डकैती की योजना बनाते हुए चढ़े पुलिस के हत्थे

आरक्षक पर जान से मारने की नियत से हमला करने वाले 06 युवक डकैती की योजना बनाते हुए चढ़े पुलिस के हत्थे*।
✳️ *उज्जैन नागदा बायपास रोड रेलवे ब्रिज के नीचे टॉल टैक्स ऑफिस में डकैती की योजना बनाते 06 आरोपीगण गिरफ्तार*।
✳️ *आरोपीगण से दो चाकू, एक लोहे का सरिया ,एक तलवार, एक लठ, एक पुड़िया मिर्ची पाउडर, तीन दो पहिया वाहन बिना नम्बर किमती लगभग 1,60,000/- रुपये के जप्त किये गये*।
✳️ *गिरफ्तार आरोपी गण ब्रिज के पास के टॉल टैक्स ऑफिस में डकैती की योजना बना रहे थे*।

✳️ *घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 15.07.2021 को थाना चिंतामण गणेश पर पदस्थ आरक्षक 1450 कमल जसोदिया ड्युटी पश्चात अपने घर जा रहा था, जो चिन्तामण ब्रिज के पास पहुंचा जो वहाँ खड़े 5-6 युवकों द्वारा घेर लिया व उनमें से एक युवक द्वारा आरक्षक को जान से मारने की नियत से चाकू से हमला किया जो आरक्षक द्वारा अपनी जान बचाने के लिए उछलकर पीछे हटने पर चाकु उसकी कमर के नीचे बाँई तरफ लगा जिससे चोट लगकर खून निकलने लगा। आरक्षक के द्वारा रिपोर्ट करने पर थाना चिंतामण गणेश पर अपराध क्रमांक 240/21 धारा 307, 34 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। अज्ञात आरोपीगण की पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *श्री अमरेन्द्र सिंह* के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली *सुश्री पल्लवी शुक्ला* के नेतृत्व में विभिन्न टीम गठित की जाकर आरोपीगण की पतारसी के प्रयास किये जा रहे थे।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल द्वारा जिले में हो रही विभिन्न आपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु विभिन्न प्रकार के अभियान चलाये जा रहे है दिनांक 17.07.2021 की रात्री में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बायपास रोड कलाली के पास रेलवे ब्रिज के उपर 3 मोटर सायकल को खड़ी कर ब्रिज के निचे 5,6 व्यक्ति बैठकर आपस में बात चित कर रहे है की आज रात को बाय पास टोल टैक्स के आफिस मे डैकेती डालना है। सूचना की तस्दीक और कार्यवाही हेतु थाना महाकाल एवं नीलगंगा से बल तलब कर थाना प्रभारी चिन्तामण गणेश उनि जीवन भिडोरे मय फोर्स के रवाना होकर तीन टीम में विभाजित होकर अलग अलग दिशाओं से मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर दबिश दी तभी 06 आरोपीगण को डकैती की योजना बनाते पकडा एवं आरोपियों से खटके दार चाकू एवं एक मोटर साईकिल , एक तडतड़ी चाकू, एक बांस का लठ, एक लोहे का सरिया, एक मिर्ची पाउडर की पुडिया , एक सुजुकी मोपेड ,एक लोहे का धारदार तलवार जप्त किये। वापसी पर आरोपीगणों के विरूद्ध अप क्रं 243/21 धारा 399, 402 भादिव एवं 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
आरोपीगणों को गिरफ्तार किया जाकर टॉल टैक्स की डकैती की योजना को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर घटना को नाकाम किया गया।

🔴 *जप्त माल*
आरोपीगण से दो चाकू, एक लोहे का सरिया ,एक तलवार, एक लठ, एक पुड़िया मिर्ची पाउडर, तीन दो पहिया वाहन बिना नम्बर किमती लगभग 1,60,000/- रुपये के जप्त किये गये।

🔴 *सराहनीय भूमिका*
थाना प्रभारी चिंतामन गणेश उपनिरीक्षक जीवन विंडोरे , उप निरीक्षक भूपेंद्र सिंह चौहान थाना महाकाल,सहायक उपनिरीक्षक आर एस भावर, प्रधान आरक्षक जितेंद्र सिंह,आर. नीरज बहेरिया, आरक्षक ऋषिकेश थाना नीलगंगा, उपनिरीक्षक अल्केश दांगी, आरक्षक भोजराज , आरक्षक दीपांशु व आरक्षक किशोर की सराहनीय भूमिका रही

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर NH 52 पर कंटेनर और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत     |     भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी कार्यालय पर पत्रकारवार्ता हुई आयोजित     |     मामूली विवाद के बाद युवक की चाकू से गोदकर हत्या, दो नाबालिगों ने मिलकर की वारदात     |     गुना में नगर पालिका की टीम ने हटाया अतिक्रमण, दुकानदार हुए आक्रोशित     |     प्लेटफॉर्म से 200 मीटर पहले हुआ हादसा, ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे     |     श्रद्धालुओं की कार ट्रक में घुसी, चार लोगों की दर्दनाक मौत, 6 गंभीर घायल..     |     धार के गणपति घाट पर दो ट्रकों में हुई जोरदार टक्कर ,लगी आग     |     गुना में महिला शिक्षक की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला     |     मुरैना में नदी में नहाने उतरा युवक डूबा, हुई मौत     |     इंदौर में गणेश उत्सव की धूम: राजवाड़ा पर विशेष पूजा के साथ गजानन का हुआ आगमन     |