बड़ी मात्रा में देशी शराब परिवहन करते एक आरोपी पकड़ाया दो आरोपी फरार

देशी शराब परिवहन करते एक आरोपी पकड़ाया* ।

🔵. *63 बल्क लीटर शराब किमती लगभग रुपये 26775/- एवं एक मोटर सायकल किमती रुपये लगभग 35000/- जप्त*

🔵. *एक आरोपी गिरफ्तार, दो आरोपी फरार*।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल* के द्वारा अवैध शराब निर्माण व परिवहन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *श्री रविंद्र वर्मा* भापुसे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तराना *श्री संजय मंडलोई* को अवैध शराब के परिवहन करते आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल हुई।

🟡 *घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 18.07.2021 मूखबिर की सूचना मिली कि एक व्यक्ति एक मोटर सायकल से अवैध शराब लेकर खामली तरफ से आ रहा है। सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया एवं निर्देशानुसार बल को रवाना किया कचनारिया तिलावद के बीच पुलिया पर पहुंचे जहां तीन व्यक्ति अवैध शराब लेकर एक मोटर सायकल के खड़े थे जो पुलिस की गाड़ी को देखकर दो व्यक्ति वहां से भाग गये तथा एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा। पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पुछते उसने अपना नाम कमल किशोर निवासी ग्राम कचनारिया का होना बताया तथा भागे हुए व्यक्ति का नाम पता पुछते उसने उन लोगों का नाम पता अजय निवासी ग्राम खामली एवं लखन निवासी ग्राम खामली का होना बताया। उसके पास रखे टाट के थैले को चैक करते थैले के अन्दर 7 पेटी देशी प्लेन शराब की भरी पायी गयी सीलबंद भरे हुए कुल 350 क्वाटर कुल 63 लीटर कीमती 26775/- रूपये की मिली कमल किशोर से शराब लाने ले जाने का परमिट का पुछते नहीं होना बताया जो आरोपीगण कमल किशोर, अजय व लखन का जुर्म धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का दण्डनीय पाया जाने से अपराध क्र 457/2021 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में शेष दो आरोपीगण अजय एवं लखन निवासी ग्राम खामली की तलाश जारी है। मिलने पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

🟡 *जप्त शराब*
7 पेटी देशी प्लेन शराब की भरी पायी गयी सीलबंद भरे हुए लगभग 350 क्वाटर कुल लगभग 63 लीटर कीमती लगभग 26775/- रूपये की जप्त की गई।

🟡 *सराहनीय कार्य*
थाना तराना के निरी. संजय मंडलोई, सउनि त्रिभुवनसिह कुशवाह, प्रबार 515 राहुल, प्रआर 53 महेश आर. 952 आदिराम केवट, आर. 1297 सुनिल जामलिया, आर. 570 दीपक, म.आर. 526 निधी की सराहनीय भूमिका रही।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर NH 52 पर कंटेनर और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत     |     भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी कार्यालय पर पत्रकारवार्ता हुई आयोजित     |     मामूली विवाद के बाद युवक की चाकू से गोदकर हत्या, दो नाबालिगों ने मिलकर की वारदात     |     गुना में नगर पालिका की टीम ने हटाया अतिक्रमण, दुकानदार हुए आक्रोशित     |     प्लेटफॉर्म से 200 मीटर पहले हुआ हादसा, ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे     |     श्रद्धालुओं की कार ट्रक में घुसी, चार लोगों की दर्दनाक मौत, 6 गंभीर घायल..     |     धार के गणपति घाट पर दो ट्रकों में हुई जोरदार टक्कर ,लगी आग     |     गुना में महिला शिक्षक की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला     |     मुरैना में नदी में नहाने उतरा युवक डूबा, हुई मौत     |     इंदौर में गणेश उत्सव की धूम: राजवाड़ा पर विशेष पूजा के साथ गजानन का हुआ आगमन     |