जिला प्रभारी मंत्री श्री यादव का दौरा कार्यक्रम
—-
प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव 10 जुलाई 2021 को शाजापुर जिले के भ्रमण पर रहेंगे। प्राप्त दौरा कार्यक्रम के अनुसार जिला प्रभारी मंत्री श्री यादव 10 जुलाई 2021 को प्रातः 8.00 बजे ग्राम सुरेल जिला अशोक नगर से प्रस्थान कर दोपहर 12.00 बजे शाजापुर पहुंचेंगे। वे यहाँ दोपहर 1.00 बजे भाजपा कार्यालय में जनप्रतिनिधियों से भेट करेंगे। इसके बाद वे कलेक्टर कार्यालय में दोपहर 2.10 बजे जिला योजना समिति एवं दोपहर 3.00 बजे जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वे शाम 6.00 बजे स्थानीय रेस्ट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करेंगे।
——-
राज्यमंत्री श्री परमार योजना समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे
—
प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री Inder Singh Parmar 10 जुलाई को दोपहर 2.00 बजे जिला योजना समिति एवं दोपहर 3.00 बजे जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक में हिस्सा लेंगे।