उज्जैन पुलिस को मिली बड़ी सफलता*। फ्रीगंज स्थित फैशन पॉइंट से की चाकू की नोक पर लूट करने वाले आरोपी को 16 घंटे में किया गिरफतार

उज्जैन
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधी के निराकरण एवं बरामदगी हेतु नियमित रूप से निर्देशित किया जा रहा है साथ ही बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु भी निर्देशित किया गया है।
दिनांक 01.07.21 को फ्रीगंज टावर के पास स्थित फैशन प्वाइंट नाम की साड़ी की दुकान से विक्की नाम के बदमाश द्वारा दुकान संचालक नरेश परिहार को चाकू दिखाकर वर्ड डरा धमका कर 3 हजार रुपये मूल्य की साड़ी लूट कर ले गया था। घटना से दुकानदारी के मन में भव्याप्त होने एवं बाजार में सनसनी फैल जाने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की गिरफतारी हेतु निर्देशित किया। जिसके पालन में श्रीमान अति पुलिस अधीक्षक (जोन-2) महोदय *श्री रविन्द्र वर्मा* (आई.पी.एस.). सी.एस.पी. माधवनगर *श्रीमति हेमलता अग्रवाल*, के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना माधवनगर *श्री मनीष लोधा* की टीम ने 16 घंटे के भीतर ही आरोपी को सैफी बिल्डिंग के पास से गिरफ्तार कर लूटी गई साडी एवं घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद करने में सफलता हासिल की है। आरोपी आदतन अपराधी जिस पर विभिन्न धाराओं के 16 अपराध पंजीबद्ध है एवम् पूर्व में NSA की कार्यवाही की जा चुकी है। आरोपी ने फीगंज स्थित फैशन पॉइंट पर दुकान के बाहर लगी डमी में लाल रंग की सारी पहने हुए दिखी जिससे वह इतना आकर्षित हुआ की उसकी पत्नी को भी उस रूप में देखना चाहता था। पैसे न होने के कारण वह साड़ी लूट कर ले गया।
पुलिस की सक्रियता से किये गये आरोपी की गिरफ्तारी पर फीगंज के व्यवसासियों द्वारा सराहना की गई एवं पुलिस के प्रति विश्वास का भाव जाग्रत कर प्रसन्नता व्यक्त की है।

🔸 *जप्त सामग्री का विवरण*
1. लाल रंग की साड़ी कीमती 3 हजार रुपये
2. एक धारदार खटकेदार चाकू

🔸 *आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड*
आरोपी के विरुद्ध थाना माधव नगर क्षेत्र में धारा
294, 324, 452, 307 ,392 327,25 आर्म्स अधिनियम।
थाना नागझिरी क्षेत्र में धारा 394,395 जैसी धाराओं में कुल 19 प्रकरण दर्ज है।
आरोपी के विरुद्ध पूर्व में रासुका की कार्रवाई भी की जा चुकी है।

🔸 *सराहनीय कार्य*
थाना माधवनगर थाना प्रभारी मनीष लोधा, उ.नि. एस. एस. मण्डलोई. प्र.आर. सुनील पाटीदार धर्मेन्द्र, आर. विश्वपाल, आर. केशव रजक, आर. श्रेय कुमावत

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक संपन्न     |     परंपरागत कृषि करने वाले किसानों का 100 प्रतिशत भौतिक सत्यापन करें – कलेक्टर सुश्री बाफना — ➡️ कृषि उत्पादन क्लस्टर (एपीसी) की बैठक संपन्न     |     “शहर में अपराध और डर का माहौल फैलाने वाले किसी भी तत्व को बख्शा नहीं जाएगा- टीआई वाघेला, पुलिस ने चाकू बाजी वालो को जेल भेजा     |     ट्रॉली का पंचर बनवा रहा था किसान ट्रैक्टर ने पीछे से मारी टक्कर, दर्दनाक मौत     |     खंडवा में बवाल, शराब दुकान पर जमकर चले पत्थर, तीन लोग घायल     |     शूटिंग ट्रेनर मोहसिन खान गिरफ्तार, बच्चियों से दरिंदगी के आरोप, फोन में मिले कई अश्लील क्लिप्स     |     MP में 11 करोड़ 26 लाख का सर्पदंश घोटाला उजागर, एक व्यक्ति को 30 बार किया मृत बताकर सरकारी खजाना लूटा     |     सांप काटने, पानी में डूबने से लेकर बिजली गिरने तक…MP में 23 करोड़ डकार गए अधिकारी, CAG रिपोर्ट ने उड़ा दी नींद     |     38 बार सांप ने काटा, मिला 1 करोड़ 52 लाख रुपये का मुआवजा… MP में युवक के साथ ये क्या हुआ?     |     ‘मेरी बीवी के 4 बॉयफ्रेंड, बड़े बेटे को…’, पोस्टर पर लिखा दर्द, पत्नी का सताया पति पहुंचा कलेक्टर के पास     |