शाजापुर में कार्यवाही 6 संस्थाओं के उर्वरक नमूने अमानक पाए जाने पर प्रतिबंधित

शाजापुर
किसान कल्याण तथा कृषि विकास उपसंचालक एवं अधिसूचित प्राधिकारी श्री आरपीएस नायक ने जिले की 6 संस्थाओं के उर्वरकों के नमूने अमानक पाए जाने पर संबंधित लाट एवं बेच क्रमांक को जिले में क्रय एवं विक्रय भंडारण एवं परिवहन पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया है।

उपसंचालक कृषि द्वारा की गई कार्रवाई के अनुसार प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मोहम्मदखेड़ा (विकासखण्ड शुजालपुर) के सिंगल सुपर फास्फेट निर्माता एग्रोफास इंडिया लिमिटेड देवास के बेच क्रमांक एसजेपी-15, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था अकोदिया (विकासखण्ड शुजालपुर) के सिंगल सुपर फास्फेट निर्माता अरिहंत फर्टिलाईजर एंड केमिकल इंडिया लिमिटेड कनवटी नीमच के बेच क्रमांक एसजेपी-22, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मेहरखेड़ी (विकासखण्ड शुजालपुर) के सिंगल सुपर फास्फेट निर्माता बालाजी फास्फेट लिमिटेड देवास के बेच क्रमांक एसजीपी-25, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था पोलायखुर्द के डीएपी निर्माता इंडियन फार्मर फर्टिलाईजर लिमिटेड कांडला गुजरात के बेच क्रमांक एमबीएफ-08, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था बोरसाली (विकासखंड मो. बड़ोदिया) के डीएपी निर्माता इंडियन फार्मर फर्टिलाईजर लिमिटेड कांडला गुजरात बेच क्रमांक एमबीएफ-09 तथा प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था करजू (विकासखंड मो. बड़ोदिया) के डीएपी निर्माता इंडियन फार्मर फर्टिलाईजर लिमिटेड कांडला गुजरात बेच क्रमांक एमबीएफ-17 को प्रतिबंधित घोषित किया गया है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सीजेएम ने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया — बंदियों को बताए उनके अधिकार     |     बाल विवाह रोकथाम के लिए कार्यशाला का आयोजन हुआ     |     शाजापुर,,खाद्य पदार्थों के नमूने लिए,नमूने अवमानक/मिथ्याछाप पाए जाने पर पाँच प्रकरण बनाए     |     शाजापुर,,सोशल साईट्स पर आपत्तिजनक संदेशों, धार्मिक भावना भड़काने वाले पोस्ट करने पर होगी कार्रवाई     |     हत्या के 3 आरोपीयों को आजीवन कारावास व जुर्माना     |     थाना खाचरौद एवं थाना भाटपचलाना की संयुक्त कार्यवाही। पुलिस टीम द्वारा डकैती की योजना बना रहे बदमाशो को वारदात से पहले ही किया गिरफ्तार     |     फॉर्मर रजिस्ट्री में शाजापुर जिला प्रथम स्थान पर     |     खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर कलेक्टर ने किसानों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये     |     आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए शाजापुर पुलिस द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च     |     कोतवाली पुलिस को मिली सफलता दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफतार     |