देखे देवास जिले की आज 22 जून की प्रसाशनिक खबरे

देवास जिले में तेजी से किया जा रहा है वैक्‍सीनेशन कार्य, समस्‍त जिलेवासी वैक्‍सीनेशन अवश्य कराएं- कलेक्टर श्री शुक्ला
देवास जिले में वैक्‍सीनेशन अभियान में अब तक 3 लाख 37 हजार 188 डोज लगाये
देवास | 22-जून-2021
0
कलेक्‍टर श्री चंद्रमौली शुक्‍ला ने 18 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी जिलेवासियों से वैक्सीनेशन महा-अभियान में वैक्सीन लगवाने की अपील की है। कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने कहा कि आप वैक्सीन लगवाकर न केवल स्वयं को कोरोना से सुरक्षित करें, अपितु दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। आप सभी जिलेवासीयों के सक्रिय सहयोग से जिले में कोरोना की दूसरी लहर को नियंत्रित किया है। आपके सहयोग से ही जिले को कोरोना मुक्त रख सकते है।
कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने समस्त जिलेवासियों से आह्वान किया है कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के जिस प्रकार से आमजन ने प्रशासन को सहयोग किया है। ठीक उसी प्रकार जिलेवासी जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है वे समस्त कोरोना से बचाव हेतु अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराए। देवास जिले में तेजी से वैक्‍सीनेशन कार्य किया जा रहा है। जिले में वैक्‍सीनेशन अभियान में अब तक 03 लाख 37 हजार 188 डोज लगाये गये है। जिले में वैक्‍सीनेशन संबंधी जानकारी के लिए कोविड कमाण्‍ड एण्‍ड कन्‍ट्रोल सेन्‍टर स्‍थापित किया गया है। जिसका नम्‍बर 07272-222202 है। जिलेवासी कोविड कमाण्‍ड एण्‍ड कन्‍ट्रोल सेन्‍टर पर सम्‍पर्क कर सकते है। कोरोना से बचाव हेतु टीका ही एकमात्र सुरक्षित उपाय है। कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने सभी से आह्वान किया है कि टीका को लेकर किसी भी तरह की अफवाह और भ्रांतियों पर ध्यान नहीं देकर टीकाकरण जरूर कराए। साथ ही मास्क लगाए, सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए हाथों को साबुन अथवा सेनेटाइजर से थोडे-थोडे समय में साफ करें। भीड वाले स्थान पर जाने से बचे।

———————–
देवास जिले में आज प्राप्त सभी 879 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव
देवास | 22-जून-2021
जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण और बीमारी की रोकथाम एवं बचाव के लिये जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरतंर प्रयास किये जा रहे हैं। साथ ही राज्य स्तर द्वारा जारी किये गये सभी दिशा निर्देशों का पालन भी किया जा रहा है। देवास जिले में 22 जून 2021 को प्राप्त 879 सैम्पल की रिपोर्ट में सभी 879 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 03 है। जिले में आज 01 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से मुक्त हुआ है। जिले में आज दिनांक तक कोरोना संक्रमण से ग्रसित 51 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। जिले में आज दिनांक तक 02 लाख 04 हजार 594 सैंपल लिए गए, जिनमें आज दिनांक तक लैब से 02 लाख 04 हजार 197 सैंपलों की रिर्पोट प्राप्त हुई। जिसमें आज दिनांक तक 01 लाख 95 हजार 235 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में अभी तक कुल 7723 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हुए तथा अभी तक 7669 कोरोना संक्रमित मरीज उपचार उपरांत करोना संक्रमण से मुक्त हुए। जिले में अब तक का कोविड-19 रिकवरी रेट 99.30 प्रतिशत है तथा मोर्टीलिटी (मृत्युदर) 0.66 प्रतिशत है।
—————-

देवास जिला कारोना संक्रमित एक्टिव मरिजों से मुक्‍त होने की ओर जिले में अब सिर्फ 03 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज

देवास | 22-जून-2021
0
देवास जिले में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों में लगातार कमी आ रही है। जिले में अब सिर्फ 03 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज मौजूद है।
जिले में आज 01 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से मुक्त हुआ है। जिले में आज दिनांक तक 02 लाख 04 हजार 594 सैंपल लिए गए, जिनमें आज दिनांक तक लैब से 02 लाख 04 हजार 197 सैंपलों की रिर्पोट प्राप्त हुई। आज दिनांक तक 01 लाख 95 हजार 235 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में अभी तक कुल 7723 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हुए तथा अभी तक 7669 कोरोना संक्रमित मरीज उपचार उपरांत करोना संक्रमण से मुक्त हुए। जिले में अब तक का कोविड-19 रिकवरी रेट 99.30 प्रतिशत है तथा मोर्टीलिटी (मृत्युदर) 0.66 प्रतिशत है।
———————–
वैक्सीनेशन महाअभियान में मंगलवार को दिव्यांग अमिता जैन ने उत्साह से लगवाया टीका (खुशियों की दास्‍तां)
कोरोना से बचाव के लिए कोविड-19 का टीका लगवाए- अमिता जैन, प्रधानमंत्री श्री मोदी, मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं जिला प्रशासन को दे रही है धन्यवाद
देवास | 22-जून-2021
0
सोमवार 21 जून-अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पूरे प्रदेश के साथ ही जिले में भी कोरोना वैक्सीनेशन का महा-अभियान प्रारंभ हुआ। वैक्सीनेशन महा-अभियान के तहत आज मंगलवार को रामाश्रय होटल देवास में दिव्यांगजनों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें देवास के बजरंगबली नगर निवासी दिव्यांग अमिता जैन से उत्साह से कोविड-19 का टीका लगवाया। वे खुश होकर बताती है कि टीका लगाने के पश्चात वे बहुत खुश हैं। टीकाकरण करवाकर वे बहुत गौरवांवित महसूस कर रही हैं। उन्होंने बताया कि उनके परिजन भी कोरोना का टीका लगवा चुके हैं। उन्होंने टीके को पूर्णत: विश्वसनीय एवं सुरक्षित बताया। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि टीकाकरण अवश्य कराए। उन्होंने 18 से 44 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के आमजन से आह्वान किया कि वे भी कोविड-19 का टीकाकरण कराए और प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करें। शासन द्वारा सभी को ‍नि:शुल्क वैक्सीनेशन लगाए जाने पर वे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान तथा जिला प्रशासन को हृदय से धन्यवाद दी रही हैं।
——————–

देवास जिले में अब तक 72.04 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

देवास | 22-जून-2021
0
जारी मानसून सत्र में दिनांक 22 जून 2021 की स्थिति में जिले के वर्षामापी केन्द्रों पर अब तक औसत रूप से कुल 72.04 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार जारी मानसून सत्र में अभी तक देवास में 56, टोंकखुर्द में 27, सोनकच्छ में 114, हाटपीपल्या में 59, बागली में 09, उदयनगर में 30.40, कन्नौद में 154, सतवास में 21 तथा खातेगांव में 178 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई।
24 घंटे में 01.77 मिमी वर्षा दर्ज की गई
जिले में पिछले 24 घंटों में 01.77 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। जिसमें देवास में 02 मिमी, सोनकच्छ में 05 मिमी, हाटपीपल्या में 09 मिमी तथा शेष केंद्रों पर शून्य मिमी वर्षा दर्ज की गई।
पिछले साल 212.04 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई थी
अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत मानसून सत्र में अभी तक 212.04 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी। देवास में 115 मिमी, टोंकखुर्द में 109 मिमी, सोनकच्छ में 278 मिमी, हाटपीपल्या में 251 मिमी, बागली में 216 मिमी, उदयनगर में 253, कन्नौद में 183, सतवास में 75 तथा खातेगांव में 428 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर NH 52 पर कंटेनर और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत     |     भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी कार्यालय पर पत्रकारवार्ता हुई आयोजित     |     मामूली विवाद के बाद युवक की चाकू से गोदकर हत्या, दो नाबालिगों ने मिलकर की वारदात     |     गुना में नगर पालिका की टीम ने हटाया अतिक्रमण, दुकानदार हुए आक्रोशित     |     प्लेटफॉर्म से 200 मीटर पहले हुआ हादसा, ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे     |     श्रद्धालुओं की कार ट्रक में घुसी, चार लोगों की दर्दनाक मौत, 6 गंभीर घायल..     |     धार के गणपति घाट पर दो ट्रकों में हुई जोरदार टक्कर ,लगी आग     |     गुना में महिला शिक्षक की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला     |     मुरैना में नदी में नहाने उतरा युवक डूबा, हुई मौत     |     इंदौर में गणेश उत्सव की धूम: राजवाड़ा पर विशेष पूजा के साथ गजानन का हुआ आगमन     |