टीकाकरण हेतु शाजापुर जिले में 35 जोनल अधिकारी नियुक्त

शाजापुर
कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के लिए प्रदेश में विश्व योग दिवस 21 जून 2021 से शुरू हो रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन के महाअभियान सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने वैक्सीनेशन साईटस के पर्यवेक्षण के लिए 36 जोनल अधिकारी बनाए है। ये जोनल अधिकारी वैक्सीनेशन केन्द्र पर समुचित साफ सफाई, पेयजल व्यवस्था, स्वल्पाहार, टेण्ट, माईक आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही प्रतिघण्टे टीकाकरण की रिपोर्ट कन्ट्रोल रूम को देंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 जून से 30 जून तक के लिए खनिज अधिकारी श्री आरएस उइके को रंथभंवर, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री रविन्द्र वर्मा को लाहोरी, पीएचई श्री व्हीएस चौहान को अभयपुर, जिला सैनानी होमगार्ड को देवलाबिहार, आरटीओ श्री एपी श्रीवास्तव को हीरपुरटेका, डीपीसी श्री राजेन्द्र शिप्रे को चौसला कुलमी, सहायक संचालक मत्स्य श्री सीके बीसे को निछमा, जिला आबकारी अधिकारी सुश्री मंदाकनी दीक्षित को शाजापुर, महाप्रबंधक ग्रामीण सड़क परियोजना श्री हेमंत शिवहरे को मक्सी, जिला संयोजक श्रीमती निशा मेहरा को बेरछा, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बालविकास श्रीमती सुषमा भदोरिया को शाजापुर, जिला उद्योग केन्द्र श्री मेघा सुमन को सुन्दरसी, आपूति अधिकारी श्री एचआर सुमन को मंगलाज, किलोदा, खोरिया ऐमा, केवड़ाखेड़ी एवं मोदीपुर, रोजगार अधिकरी श्री जितेन्द्र सिंह निगवाल को कमरदीपुर, बरनावद, चौमा, बाड़ीगांव, गोदना एवं बुडलाय, जिला शिक्षा अधिकारी श्री उपेन्द्र उदय भिड़े को गोदना, गाडराखेड़ी, बरनावद, पलसावद, मंगलाज, सलसलाई, बोलाई, भू-अभिलेख प्रभारी अधीक्षक श्री अखिलेश मालवीय को बुड़लाय, कुमारियाखास, धतुरिया, बेदारनगर, मो.बड़ोदिया एवं खोरिया ऐमा, उपायुक्त सहकारी संस्थाए श्री मनोज कुमार गुप्ता को पोचानेर, मोहम्मदपुर मछनई, उपसंचालक कृषि श्री आरपीएस नायक को गुलाना, श्रम पदाधिकारी श्री आरसी रजक को तिलावद मैना एवं खरदोनकला, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. एके बरेठिया को मोहना एवं दुपाड़ा, जिला योजना अधिकारी श्री संतोष पटेल को बेरछादातार एवं भैसायागढ़ा, जिला आयुष अधिकारी श्री दाताराम जयंत को अरनियाकलां एवं गणेशपुरा, जिला पंजीयक श्री कोविन्द स्वामी को बापचा, सीसीबी सीईओ श्री केके रायकवार कनाड़िया एवं पासीसर, सहायक यंत्री नगरपालिका शुजालपुर श्री राहुल जाखड़ को कालापीपल, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास श्री ललित श्रीवास्तव को खोखराकला, एसडीओ जल संसाधन श्री वीएस जादोन को मो.पवाड़िया, मोहम्मदपुरखेड़ा एवं किसानी, अनुविभागीय अधिकारी लोनिवि श्री केके पारासर को अवंतिपुर बड़ोदिया, रिछोदा एवं जेठड़ा, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास सुश्री नेहा चौहान को मितेरा, उगाह एवं बटवाड़ी, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास श्री पंकज दवे को पेवची, पटलावदा एवं मेहरखेड़ी, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास श्रीमती रीना सोलंकी को हन्नुखेड़ी एवं भीलखेड़ी, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास श्री दिनेश मिश्रा को पोलायकला, नायब तहसीलदार श्री मुकेश सांवले को अकोदिया, नायब तहसीलदार श्री संदीप इवने एवं पंकज पवैया को क्रमश: शाजापुर एवं शुजालपुर की मोबाईल युनिट के लिए जोनल अधिकारी बनाया गया है।
#

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर NH 52 पर कंटेनर और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत     |     भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी कार्यालय पर पत्रकारवार्ता हुई आयोजित     |     मामूली विवाद के बाद युवक की चाकू से गोदकर हत्या, दो नाबालिगों ने मिलकर की वारदात     |     गुना में नगर पालिका की टीम ने हटाया अतिक्रमण, दुकानदार हुए आक्रोशित     |     प्लेटफॉर्म से 200 मीटर पहले हुआ हादसा, ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे     |     श्रद्धालुओं की कार ट्रक में घुसी, चार लोगों की दर्दनाक मौत, 6 गंभीर घायल..     |     धार के गणपति घाट पर दो ट्रकों में हुई जोरदार टक्कर ,लगी आग     |     गुना में महिला शिक्षक की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला     |     मुरैना में नदी में नहाने उतरा युवक डूबा, हुई मौत     |     इंदौर में गणेश उत्सव की धूम: राजवाड़ा पर विशेष पूजा के साथ गजानन का हुआ आगमन     |