कालापीपल पुलिस ने एक नाबालिग युवक की रिपोर्ट पर नंदिनी के युवक के विरुद्ध पास्को एक्ट सहित अनेक धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है जानकारी देते हुए कालापीपल पुलिस ने बताया कि ग्राम चाइनी निवासी एक 14 वर्षीय नाबालिक लड़का नांदनी जाने के लिए सड़क पर खड़ा था इसी दौरान पीछे से बाइक लेकर आरोपी गिंटू पिता साबित खा आया और उसे मोटरसाइकिल पर नंदिनी बिठाकर ले गया जब युवक नंदनी में अपने सामान की खरीदारी करके वापस चाइनि आने के लिए खड़ा था इसी दौरान आरोपी फिर पीछे से आरोपी मोटरसाइकिल से आया और उसे घर छोड़ने का कहकर बाइक पर बिठा कर ले आया और बड़बेली के जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया जलआरोपी उसे यह बात किसी को ना बताने की के लिए जान से मारने की धमकी भी दी नाबालिक के चिल्लाने पर आरोपी वहां से भागने नाबालिग युवक अपने परिजनों के साथ कालापीपल थाने पहुंचा कालापीपल पुलिस ने धारा 377 511 323 पास्को एक्ट आदि में मामला दर्ज किया आरोपी अभी फरार है