कलेक्टर ने बोलाई, गुलाना एवं सलसलाई के टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण किया कहा 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण के लिए घर-घर जाकर प्रेरित करें,Collector Shajapur श्री दिनेश जैन

शाजापुर
कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव के लिए किये जा रहे टीकाकरण की प्रगति देखने के लिए कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज ग्राम बोलाई, गुलाना एवं सलसलाई के टीकाकरण केन्दों का निरीक्षण किया। 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण की दर अत्यधिक कम होने पर कलेक्टर ने ग्राम पंचायत सचिव, पटवारी, ग्राम रोजगार सहायक, बीएलओ तथा कोटवार को निर्देश दिये कि वे ग्राम में संयुक्त रूप से भ्रमण करें और लोगों के घर-घर जाकर उन्हें टीकाकरण का महत्व बताएं और टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर ने कहा कि टीकाकरण का कार्य तेजी से पूरा करना है, इसलिये 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य जल्दी पूरा करें। टीका लगवाने आने वाले 18 वर्ष से 44 वर्ष तक उम्र के युवाओं को अपने माता-पिता एवं घर के बुजुर्गों के टीका लगाने के लिए साथ में लेकर आने के लिए कहें। बीएलओ मतदाता सूची के माध्यम से पता करें कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के किन लोगों ने अब तक टीका नहीं लगवाया है, उन्हें टीका लगवाने के लिए घर से लेकर आएं। सलसलाई में कलेक्टर ने ग्राम पंचायत सलसलाई एवं समर्पण सेवा समिति द्वारा बनाए गए क्वारंटीन सेंटर का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने किये गये प्रयासों की सराहना की।

इस दौरान प्रभारी तहसीलदार गुलाना श्री कैलाशचन्द्र मालवीय, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. दीपक पिप्पल तथा बीएमओ मो. बड़ोदिया डॉ. अजय सोंती भी उपस्थित थे।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सीजेएम ने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया — बंदियों को बताए उनके अधिकार     |     बाल विवाह रोकथाम के लिए कार्यशाला का आयोजन हुआ     |     शाजापुर,,खाद्य पदार्थों के नमूने लिए,नमूने अवमानक/मिथ्याछाप पाए जाने पर पाँच प्रकरण बनाए     |     शाजापुर,,सोशल साईट्स पर आपत्तिजनक संदेशों, धार्मिक भावना भड़काने वाले पोस्ट करने पर होगी कार्रवाई     |     हत्या के 3 आरोपीयों को आजीवन कारावास व जुर्माना     |     थाना खाचरौद एवं थाना भाटपचलाना की संयुक्त कार्यवाही। पुलिस टीम द्वारा डकैती की योजना बना रहे बदमाशो को वारदात से पहले ही किया गिरफ्तार     |     फॉर्मर रजिस्ट्री में शाजापुर जिला प्रथम स्थान पर     |     खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर कलेक्टर ने किसानों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये     |     आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए शाजापुर पुलिस द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च     |     कोतवाली पुलिस को मिली सफलता दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफतार     |