—-
कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं इसकी चैन तोड़ने के लिए 24 मई तक शाजापुर जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरती जा रही है। आज शाजापुर नगर में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले 10 व्यक्तियों को तहसीलदार श्री राजाराम करजरे द्वारा अस्थायी जेल भेजा गया। इसी तरह प्रभारी तहसीलदार मो. बड़ोदिया श्री आकाश शर्मा ने ग्राम देवरीमुल्ला में मंदिर में चल रहे भंडारे के आयोजन को रूकवाया तथा लगाए गए टेंट को तुरंत हटवाया तथा आयोजक के विरूद्ध कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन करने पर थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी। अकोदिया में नायब तहसीलदार श्री मुकेश सांवले द्वारा बेवजह घूमने वालों एवं दुकान खोलने वाले व्यापारियों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई। शुजालपुर तहसीलदार श्री राकेश खजुरिया ने फर्नीचर की दुकान सील की। वहीं अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आरएस प्रजापति ने नगर में घूमकर कोरोना कर्फ्यू का पालन नहीं करने वाले लोगों को घर में जाने की चेतावनी दी।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :