उज्जैन पुलिस द्वारा कोविड महामारी की चैन ब्रेक करने हेतु नई पहल*।

🟣 *होम आईसोलेशन में रह रहे पेशेंटस पर पुलिस की निगरानी में* ।
🟣 *होम आईसोलेशन में न रहकर व कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर आरोपीयो के विरुद्ध प्रकरण दर्ज* |

पुलिस अधिक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जोन 02) *श्री रविंद्र वर्मा* अति. पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) *श्री अमरेन्द्र सिंह* के मार्गदर्शन मे कोरोना संक्रमण की चैन को ब्रेक करने हेतु पुलिस/प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रयास किए जा रहे है।
कोविड महामारी को रोकने हेतु निरंतर निर्देश दिये जा रहे हैं। निर्देशों के अंतर्गत अनुभाग माधवनगर द्वारा होम क्वॉरेंटाइन चेकिंग मोबाइल द्वारा 50 पेशेंट चेक किए जिसमे 42 उपस्थित, 06 एडमिट व 02 मृत पाए गए , अनुभाग नागझिरी, थाना नानाखेड़ा,और निलगंगा क्षेत्र में 47 पेशेंट चेक किए गए जिसमे 01 पेशेंट सी. एच. एक देशमुख अस्पताल व एक प्रशांति धाम मैं एडमिट पाया गया तथा बाकी सब उपस्थित पाए गए।
चेकिंग मोबाइल द्वारा घरों में किए गए सभी आइसोलेट पॉजिटिव केसेस चेक किए गए। यदि होम क्वारनटाइन किया गया पेशेंट घर से बाहर या अनुपस्थित मिलता है तो संबंधित थाने द्वारा कार्रवाई की जाएगी। सभी सीएसपी अपने अपने क्षेत्र में प्रतिदिन की गई कार्रवाई की समीक्षा करेंगे। व श्रीमान जिला दंडाधिकारी महोदय द्वारा जारी गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर दंडनीय कार्यवाही की जावेगी।
उक्त व्यक्तियो द्वारा कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया। इस प्रकार कोविड-19 पेशेट होने के बावजूद होम आईसोलेशन में न रहकर अन्यत्र चले जाने से महामारी फैलने की संभावना से इकार नहीं किया जा सकता।

1.थाना माधवनगर में एक चलाना बनाया गया धारा 188 के तहत आज प्रकरण दर्ज किए 7 लोगों को अस्थाई जेल भेजा गया 13 लोगों को समझाइश दी गई।
2.थाना देवास गेट क्षेत्र में 20 लोगों पर चालानी कार्यवाही की गई 21 लोगों को अस्थाई जेल भेजा गया 30 लोगों को समझाइश दी गई।
3.थाना नागझिरी क्षेत्र में छह लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई एक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा 40 लोगों को समझाइश दी गई।
4.थाना नानाखेड़ा क्षेत्र में 7 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई 11 लोगों पर प्रकरण दर्ज किए 28 लोगों को अस्थाई जेल भेजा गया15 लोगों को समझाइश दी।
5.थाना नीलगंगा क्षेत्र में 15 लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई 12 लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए 6 लोगों को अस्थाई जेल भेजा गया 8 लोगों को समझाइश दी गई।
6.थाना महाकाल क्षेत्र में 15 लोगो पर चालानी कार्रवाई की गई 3 लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए 30 लोगों को समझाइश दी गई।
7.थाना खारा कुआं क्षेत्र में चार लोगों के विरुद्ध धारा 188 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किए गए और 12 लोगों को समझाइश दी गई।
8.थाना कोतवाली क्षेत्र में 15 लोगों पर चालानी कार्रवाई 7 लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज 11 आरोपियों को अस्थाई जेल तथा 45 लोगों को समझाइश देकर छोड़ा गया।
9.थाना जीवाजी गंज क्षेत्र में 9 लोगो पर चालानी कार्रवाई 11 लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज 51 लोगों को अस्थाई जेल तथा 10 लोगों को समझाइश देकर छोड़ा गया।
10.थाना भेरूगढ़ क्षेत्र में 36 लोगो पर चालानी कार्रवाई 8 लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज 5 लोगों का स्थाई जो 15 लोगों को को समझाइश दी गई।
11.थाना पवासा क्षेत्र में पांच लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए गए 22 लोगो को अस्थाई जेल तथा 45 लोगों को समझाइश दी गई।
12.थाना चिंतामन क्षेत्र में 19 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही 05 लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए 15 लोगों को समझाइश देकर छोड़ा गया तथा 2 लोगों का स्थाई जेल भेजा।

🙏 *आम जनता से अपील*🙏
उज्जैन शहर की आम जनता से अपील की जा रही है की अति आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से निकले अनावश्यक रूप से घरों से ना निकले व कोविड गाइडलाइन का पालन करे। *यदि किसी व्यक्ति द्वारा कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करना पाया जाए तो संबंधित सूचना शांतिदूत मोबाइल नंबर 7049119001 पर दे सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्णत गुप्त रखा जाएगा। गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जावेगी*।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर NH 52 पर कंटेनर और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत     |     भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी कार्यालय पर पत्रकारवार्ता हुई आयोजित     |     मामूली विवाद के बाद युवक की चाकू से गोदकर हत्या, दो नाबालिगों ने मिलकर की वारदात     |     गुना में नगर पालिका की टीम ने हटाया अतिक्रमण, दुकानदार हुए आक्रोशित     |     प्लेटफॉर्म से 200 मीटर पहले हुआ हादसा, ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे     |     श्रद्धालुओं की कार ट्रक में घुसी, चार लोगों की दर्दनाक मौत, 6 गंभीर घायल..     |     धार के गणपति घाट पर दो ट्रकों में हुई जोरदार टक्कर ,लगी आग     |     गुना में महिला शिक्षक की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला     |     मुरैना में नदी में नहाने उतरा युवक डूबा, हुई मौत     |     इंदौर में गणेश उत्सव की धूम: राजवाड़ा पर विशेष पूजा के साथ गजानन का हुआ आगमन     |