🔴कोरोना महामारी के उपचार से संबंधित किसी भी प्रकार की दवाइयों की ब्लैक मार्केटिंग करने वालो पर होगी दंडनीय कार्रवाई*।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन , मार्गदर्शन में जिले में कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु उज्जैन पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकार के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं।
*कोरोना महामारी के चलते रेमडेसिविर इंजेक्शन व कोरोना महामारी से संबंधित अन्य दवाओं की कालाबाजारी को रोकने हेतु उज्जैन पुलिस द्वारा मुहिम चलाई जा रही है। जिसके अंतर्गत रेमडेसीविर इंजेक्शन को स्टॉक कर रखने वाले, निर्धारित दामों से ऊंचे दामों पर बेचने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध दंडनीय कार्रवाई की जाना निश्चित है। व उज्जैन पुलिस द्वारा आम जनता से अपील भी की गई है*।
🙏 *आम जनता से अपील*🙏
उज्जैन शहर की आम जनता से अपील की जा रही है की *कोरोना* संक्रमितों के इलाज के लिए *रेमडेसिविर* इंजेक्शन की कालाबाजारी की सूचना प्राप्त हो या किसी व्यक्ति द्वारा *रेमडेसीविर* इंजेक्शन को निर्धारित दामों से बढ़ा चढ़ा कर विक्रय किया जा रहा हो, या इंजेक्शन को स्टॉक करके बेचा जा रहा हो यह ब्लैक मार्केटिंग कर रहा हो तो उक्त प्रकार की अवैध गतिविधियों से संबंधित समस्त जानकारी शांतिदूत मोबाइल नंबर 7049119001 पर दे सकते हैं सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्णता गुप्त रखा जाएगा।