मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंहचौहान ने रविवार को ग्वालियर प्रवास के दौरान तीन योजनाओं के वाहनों को हरीझण्डी दिखाकर रवाना किया। स्मार्ट सिटी योजना के तहत चार बस, दीनदयाल चलित रसोई वाहनऔर राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम में 7 बच्चों को उपचार के लिये इंदौर ले जा रहीबस शामिल है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान नेनिराश्रित एवं असहाय लोगों को भोजन उपलब्ध कराने वाली दीनदयाल चलित रसोई वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। ग्वालियर में चलित दीनदयालरसोई वाहन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक शहर के प्रमुख स्थानों पर पहुँचकर भोजन पैकेटउपलब्ध करायेगी। इनमें हनुमान मंदिर बाड़ा, जेएएच चिकित्सालय परिसर, जिला चिकित्सालयमुरार, इंटक मैदान हजीरा, पिंटो पार्क और हॉकर्स जोन शामिल है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्मार्ट बसों के माध्यम से यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधाउपलब्ध होगी।स्मार्ट सिटीपरियोजना के तहत नवीन चार बसों को शामिल किया गया है। इनमें दो बसें भोपाल एवं दो बसेंअशोकनगर रवाना की गई हैं।
सात बच्चों को बेहतर उपचार के लिये इंदौर भेजा
मुख्यमंत्री श्रीचौहान ने हृदय रोग से पीड़ित 7 बच्चों को उपचार के लिये विशेष बस से इंदौर रवाना किया। महिला-बाल विकास विभाग द्वारा सर्वे कर चिन्हित हृदय रोग से ग्रसित बच्चों में सेप्रथम चरण में 7 बच्चों को इंदौर भेजा गया है। इनके ऑपरेशन पर 50 हजार से 2 लाख रूपए तक का व्यय होगा। बच्चों के उपचार पर होने वाला व्यय राज्य सरकार वहन करेगी।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद श्री विवेक नारायणशेजवलकर, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रीश्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, उद्यानिकी राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह, नगरीय विकास राज्य मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया सहित जन-प्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।