शाजापुर, 08 दिसम्बर 2020/ राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 11 दिसम्बर 2020 को शाजापुर जिले के भ्रमण पर रहेंगे।
प्राप्त दौरा कार्यक्रम के अनुसार राज्यसभा सांसद श्री सिंधिया 11 दिसंबर को दोपहर 2.15 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 2.45 बजे शाजापुर पहुंचेंगे। वे शाजापुर नगरपालिका के विकास कार्यों के शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके उपरांत वे सांय 4.15 बजे इन्दौर के लिए प्रस्थान करेंगे।