कालापीपल थाने पर 10 मई 2020 को फरियादी महेश मीणा पिता चैन सिंह मीणा निवासी जमुनिया सीहोर के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि 9 मई 2020 को ग्राम अरनिया कला से ऑटो से सीहोर जा रहा था कि ग्राम लसूडिया मलक व कोठरी के बीच में दो अज्ञात आरोपी के द्वारा ऑटो को रोककर फरियादी से 42000 ₹500 की लूट कर ली थी जिसकी रिपोर्ट पर से धारा 392 भारतीय दंड विधान का मामला दर्ज कर अनुसंधान में लिया गया अपराध अनुसंधान हेतु शाजापुर एसपी पंकज श्रीवास्तव एडिशनल एस पी आर एस प्रजापति एसडीओपी vs द्विवेदी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया अपराध के आरोपी शरद पिता भगवान सिंह मेवाडा उम्र 20 साल निवासी टापरा मोहल्ला कालापीपल मनोज पिता शिवनारायण निवासी गणेश मंदिर कालापीपल को दिनांक 31 अगस्त 2020 को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा मश्रुका जब्त किया गया गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया इसी प्रकार धारा 379 में आरोपी राहुल पिता छोटे लाल मीणा उम्र 25 साल निवासी शुजालपुर मंडी कालापीपल मनोज पिता शिव नारायण अहिरवार उम्र 19 साल पिंटू उर्फ राजा बाला प्रसाद जाति बलाई उम्र 25 साल निवासी छापरी को गिरफ्तार किया गया जिन को आज न्यायालय में प्रस्तुत किया गया
आरोपी को पकड़ने में कालापीपल के थाना प्रभारी रमेशचंद्र अवास्या,सहायक उप निरीक्षक दिनेश नागर सहासयक उपनिरीक्षक धर्मेंद्र परस्ते, सहायक उप निरीक्षक भेरूलाल वास्केल, प्रधान आरक्षक सुरेश शर्मा प्रधान आरक्षक धनपाल जावरिया, आरक्षक सूचना संकलन विवेक पुरी गोस्वामी, आरक्षक योगेंद्र, आरक्षक वेद प्रकाश विजय धनगर देवेंद्र परिहार विनोद पटेल सुमित पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही