‘सब कहते हैं तू मर जा…’, लव मैरिज के चार महीने बाद दुल्हन ने बनाया वीडियो, फिर दे दी जान

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक महिला ने लाइव वीडियो बनाकर आत्महत्या कर ली. महिला ने मरने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया और उसमें अपनी मौत की वजह तो बताई ही, साथ ही बताया कि उसकी मौत के लिए उसके ससुर और ननद जिम्मेदार हैं. इसके बाद वह आत्महत्या कर लेती है. महिला की चार महीने पहले ही शादी हुई थी. उसके पति ने अपने घर वालों के खिलाफ जाकर उसके साथ लव मैरिज की थी.

ये मामला भोजपुर के सुंदरनगर पीपलसाना गांव से सामने आया है, जहां अमरीन नाम की लड़की की शादी जुनैद नाम के युवक के साथ हुई थी. जुनैद के घर वाले दोनों की शादी के लिए राजी नहीं थे, लेकिन जुनैद ने अपने परिवार वालों के खिलाफ जाकर अमरीन से शादी की थी. फिर चार महीने बाद ही अमरीन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला ने इस दौरान आत्महत्या करते हुए वीडियो भी रिकॉर्ड किया.

‘मैं बहुत परेशान हो गई हूं’

वीडियो में महिला को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि उसका मिसकैरेज हो गया था. इसके बाद से उसके ससुराल वाले खासतौर पर उसकी ननद और उसका ससुर उसे परेशान करते हैं. कभी उसे खाने के लिए नहीं दिया जाता है तो कभी उसके कमरे की लाइट काट दी जाती है. महिला ने कहा, ‘मैं बहुत परेशान हो गई हूं. जब से मेरा मिसकैरेज हुआ है. तब से कभी लाइट काट देना, कभी खाने पर कुछ कहना होता रहता है.’

ननद-ससुर को बताया जिम्मेदार

अमरीन वीडियो में आगे अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी ननद और ससुर को बताते हुए कहती है, ‘अगर मेरी मौत का कोई जिम्मेदार है तो वह मेरी ननद खतिजा और मेरे ससुर शाहिद हैं और थोड़े मेरे पति भी कसूरवार हैं. ये सब मेरी मौत के जिम्मेदार हैं. वह मुझे समझते नहीं हैं, उन्हें हर गलती मेरी नजर आती है. मेरे ससुर और ननद मेरे पति के कान भरते रहते हैं.’

‘सब मुझे कहते हैं कि तू मर जा’

अमरीन ने वीडियो में कहा, ‘मैंने बहुत बर्दाश्त कर लिया. अब मेरे से बर्दाश्त नहीं हो पा रहा है. सब मुझे कहते हैं कि तू मर जा. मेरे पति भी मुझे यही कहते हैं कि तू मरती क्यों नहीं है. मेरे पति बैंगलोर में हैं और मेरा ससुर घर में है. मुझे नहीं पता कि मरने के बाद मेरा क्या हश्र होगा. लेकिन शायद इतना बुरा तो नहीं होगा, जितना बुरा अब हो रहा है.’ वीडियो में इतना कहने के बाद महिला दुप्पटे से फांसी लगा लेती है.

पिता के पास की थी वीडियो कॉल

अमरीन के पिता ने बताया कि अमरीन ने मरने से पहले उनके पास वीडियो कॉल किया था और वह रोते हुए कह रही थी कि अब्बा मुझे मेरे ससुराल वाले मार रहे हैं. मुझे बचा लो. पिता ने बताया कि बेटी की हालात देखकर वह कुछ लोगों के साथ तुरंत उसके ससुराल पहुंचे तो वहां पहले से ही अमरीन का शव चारपाई पर पड़ा था. पुलिस ने इस मामले को लेकर कहा कि अभी तक इस मामले में कोई शिकायत नहीं की गई है. हालांकि अमरीन के पिता का कहना है कि उसने आत्महत्या नहीं की. बल्कि उसके ससुराल वालों ने उसे इतना प्रताड़ित किया कि उसने आत्महत्या का कदम उठाया. उसकी हत्या हुई है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

महामांगलिक के लिए जैनाचार्य का नगर में हुआ भव्य मंगल प्रवेश     |     मैहर में दिखा संस्कारी चोर! माथे पर तिलक लगाकर मंदिर पहुंचा, फिर चुरा ले गया भगवान के चरणों में रखा दान     |     रेप पीड़िता हुई प्रेग्नेंट तो कोर्ट से बोली- मैं अबॉर्शन नहीं करवाऊंगी… जज ने सुनाया ये फैसला     |     बनियान-लुंगी पहन खड़े थे अंकल, पीछे से आया सांड… सींग पर उठाकर ऐसा पटका, Video वायरल     |     भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा फिटनेस के प्रति जागरूकता लाने मीडिया प्रतिनिधियों के लिए फिट इंडिया संडे साइकिलिंग रैली का आयोजन     |     खंडवा में कुएं की खुदाई के दौरान मट्टी धंसने से मजदूर की दर्दनाक मौत     |     स्कूलों ने भेजे ही नहीं 10वीं-12वीं प्रोजेक्ट और प्रेक्टिकल परीक्षा के नंबर, कई स्टूडेंट हुए फेल     |     भाजपा की विजय शाह पर नरमी, क्योंकि मध्य प्रदेश में आदिवासी चेहरों की कमी     |     इंदौर में फिर एक हिंदू युवती बनी लव जिहाद का शिकार, नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म     |     रीवा में दर्दनाक हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत, तीन लोगों की मौत     |