अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान, विरोध में उतरे लोग, महाकाल मंदिर की ओर जाने वाला रास्ता रोका

मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंच मार्ग स्थित बेगम बाग कॉलोनी से आज सुबह अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. इसकी जानकारी जैसे ही एक समाज के लोगों को लगी तो उन्होंने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया. इससे कुछ देर के लिए महाकाल मंदिर पहुंच मार्ग बाधित रहा. हालांकि, बाद में अधिकारियों के समझाने के बाद लोग मान गए.

उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ संदीप सोनी ने बताया कि हरिफाटक ओवर ब्रिज से महाकाल मंदिर पहुंच मार्ग के बीच बेगमबाग कॉलोनी है. लगभग डेढ़ वर्षो पहले इस मार्ग पर 28 ऐसी प्रॉपर्टी को चिन्हित किया गया था, जिस पर लीज की शर्तों का उल्लंघन किया जा रहा था. कुछ लोगों ने बिना परमिशन के दो संपत्तियों को एक कर निर्माण कर लिया गया था तो कुछ संपत्तियों ऐसी भी थीं, जिन्हें रेसीडेंशियल उपयोग के लिए दिया गया था, लेकिन इसका उपयोग व्यावसायिक तौर पर किया जा रहा था. इन

संदीप सोनी ने बताया कि 28 संपत्तियों की सबसे पहले लीज निरस्त की गई, जिसके वर्तमान में 50 से 60 भाग हो चुके थे. लीज निरस्त होने पर इसे अतिक्रमण मान लिया जाता है. इसीलिए मकान नंबर 49 और 55 से कब्जा हटाने की कार्यवाई करने आज पुलिस प्रशासन और निगम की टीम पहुंची थी.

लोगों ने जताया विरोध

आज सुबह जैसे ही बेगम बाग में पुलिस और प्रशासन द्वारा कब्जा हटाने की कार्यवाही की जानकारी एक समाज के लोगों तक पहुंची, वैसे ही सभी बेगम बाग पहुंचे और उन्होंने सड़कों पर बैठकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने कानून व्यवस्था संभालते हुए लोगों को इस प्रकार का प्रदर्शन न करने की समझाईश दी, लेकिन जब वह नहीं माने तो प्रशासनिक अधिकारियों ने लीज निरस्त होने और माननीय उच्च न्यायालय आदेशों के तहत कार्यवाही किए जाने के बाद लोगों को बताई जिसके बाद यह प्रदर्शन खत्म हुआ. याद रहे कि यह मार्ग महाकालेश्वर मंदिर पहुंचने का मार्ग भी है, जिसे इस प्रदर्शन के दौरान रोका गया था.

अभी दो संपत्तियों से कब्जा हटाया

उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ संदीप सोनी ने बताया कि बेगमबाग क्षेत्र के लगभग 28 प्रॉपर्टी की लीज निरस्त की गई है. अभी सिर्फ हमने दो संपत्तियों का कब्जा हटाया है. आने वाले दिनों में अन्य संपत्तियों का कब्जा हटाने की कार्यवाही भी की जाएगी. वैसे तो इन्हें सितंबर 2024 में ही लीज निरस्त की सूचना दे दी गई थी, लेकिन अभी कुछ संपत्तियों के मामले न्यायालय में विचाराधीन है. इन पर जैसे-जैसे फैसले आते जाएंगे वैसे-वैसे कार्यवाही की जाएगी.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

विकास कार्यों-रोजगार के लिए लहार क्षेत्र में स्थापित करेंगे नया औद्योगिक केंद्र: CM मोहन यादव     |     खंडवा में आधी रात को घर में घुसकर फल व्यापारी की कनपटी पर मारी गोली, फैली सनसनी..     |     दोस्तों के साथ पार्टी करने निकले युवक पर मधुमक्खियों ने किया हमला, हुई मौत     |     नदी में नहा रहे युवक पर मगरमच्छ ने किया हमला, पैर को जबड़े में जकड़ा, साथियों की सूझ-बूझ से बची जान     |     धमतरी में खेत में फसल देखने गए किसान को लगा करंट, हुई दर्दनाक मौत     |     इंदौर में कोरोना की दस्तक, दो नए मरीज आए सामने, एक मरीज की केरल से ट्रैवल हिस्ट्री     |     इंदौर में बारिश से पहले नगर निगम ने सूची की तैयार, जर्जर भवनों पर बड़ी कार्रवाई     |     लड़कियों को फंसाते थे प्रेम जाल में, अश्लील वीडियो बनाकर करते थे ब्लैकमेल… 7 आरोपी गिरफ्तार     |     रमेश की 29 बार, द्रौपदी बाई की 28 बार मौत… MP के 11 करोड़ वाले स्नेक स्कैम में खुलती जा रही परतें, जानें पूरी कहानी     |     दोस्त की MBBS की डिग्री पर पेंटर बना डॉक्टर, करता रहा इलाज… एक मरीज की मौत से हुआ भंडाफोड़     |