‘आओ बात करनी है’… युवक को बुलाकर बेरहमी से मारा, फिर शव को बॉक्स में भरकर फेंका; देखें CCTV

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कमला नगर क्षेत्र में एक युवक के अपहरण और हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मृतक की पहचान लालू अर्जुन यादव के रूप में हुई है, जिसका शव बिल्किसगंज इलाके में एक बॉक्स में छिपाकर फेंका गया था. मृतक की बहन का आरोप है कि बात करने के लिए मिलने बुलाया और मार दिया.

जानकारी के अनुसार, तीन दिन पहले लालू यादव अचानक लापता हो गया था. परिजनों ने कमला नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस बीच पुलिस जांच में जुटी थी. जांच के दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है, जिसमें तीन युवक एक संदिग्ध बॉक्स ले जाते दिखाई दे रहे हैं. इसी आधार पर जांच को आगे बढ़ाया गया.

अपहरण के बाद कर दी हत्या

माना जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते लालू की हत्या की गई है. अपहरण के दिन से ही शुभम नामक युवक और उसके दो साथी भी गायब हैं, जिन पर शक गहराया है. घटना की जानकारी मिलते ही गुस्साए परिजनों ने कमला नगर थाने के बाहर सड़क पर प्रदर्शन किया और जाम लगा दिया. उन्होंने पुलिस पर समय रहते कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है.

मृतक की बहन का आरोप है कि रक्षा से मेरे भाई का अफेयर था. कैफे में बात करने के बहाने से बुलाकर रक्षा उसकी मां और भाई ने उसके भाई को मार दिया. उनके पास प्रमाण भी है. पुलिस से शिकायत भी की लेकिन सुनवाई नहीं हुई.

तीन दिन से था लापता

एसीपी चंद्रशेखर पांडे ने बताया कि कुछ दिन पहले एक व्यक्ति की गुमशुदगी दर्ज की गई थी. अब सूचना मिली है कि उसकी लाश बिल्किसगंज में बरामद हुई है. फिलहाल मामलें की गंभीरता से जांच की जा रही है. परिजनों से बातचीत के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा.

गौरतलब है कि मृतक लालू यादव के खिलाफ कमला नगर थाने में गंभीर धाराओं के तहत 32 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें मारपीट, आगजनी, बलवा, तोड़फोड़ शामिल है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

विकास कार्यों-रोजगार के लिए लहार क्षेत्र में स्थापित करेंगे नया औद्योगिक केंद्र: CM मोहन यादव     |     खंडवा में आधी रात को घर में घुसकर फल व्यापारी की कनपटी पर मारी गोली, फैली सनसनी..     |     दोस्तों के साथ पार्टी करने निकले युवक पर मधुमक्खियों ने किया हमला, हुई मौत     |     नदी में नहा रहे युवक पर मगरमच्छ ने किया हमला, पैर को जबड़े में जकड़ा, साथियों की सूझ-बूझ से बची जान     |     धमतरी में खेत में फसल देखने गए किसान को लगा करंट, हुई दर्दनाक मौत     |     इंदौर में कोरोना की दस्तक, दो नए मरीज आए सामने, एक मरीज की केरल से ट्रैवल हिस्ट्री     |     इंदौर में बारिश से पहले नगर निगम ने सूची की तैयार, जर्जर भवनों पर बड़ी कार्रवाई     |     लड़कियों को फंसाते थे प्रेम जाल में, अश्लील वीडियो बनाकर करते थे ब्लैकमेल… 7 आरोपी गिरफ्तार     |     रमेश की 29 बार, द्रौपदी बाई की 28 बार मौत… MP के 11 करोड़ वाले स्नेक स्कैम में खुलती जा रही परतें, जानें पूरी कहानी     |     दोस्त की MBBS की डिग्री पर पेंटर बना डॉक्टर, करता रहा इलाज… एक मरीज की मौत से हुआ भंडाफोड़     |