एअर इंडिया एक्सप्रेस के फ्लाइट की जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, बेंगलुरु से जा रही थी दिल्ली

एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में बुधवार को तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद उसकी जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. ये फ्लाइट बेंगलुरु से दिल्ली जा रही थी. उड़ान के बीच ही पायलट को तकनीकी खामी का पता चला.

जानकारी के मुताबिक, जयपुर ATC से परमिशन लेकर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. विमान सुरक्षित तरीके से उतरा और सभी यात्रियों को विमान से उतारा गया. इसके बाद यात्रियों को सड़क मार्ग से दिल्ली भेजा जा रहा है.

इससे पहले बुधवार शाम को राजधानी दिल्ली में में तेज धूल भरी आंधी आई, जिसके बाद तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिससे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) पर फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित हुआ. कम से कम 10 उड़ानों को निकटवर्ती एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया और शाम 7:45 से 8:45 के बीच 50 से अधिक उड़ानों में देरी हुईं.

इंडिगो की एक फ्लाइट की नोज हुई थी क्षतिग्रस्त

यही नहीं, दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट बीच हवा में भीषण ओलावृष्टि की चपेट में आ गई, जिसके कारण पायलट को इमरजेंसी घोषित करनी पड़ी. हालांकि विमान के नोज कोन को क्षति पहुंची, लेकिन फ्लाइट 6E2142 में सवार सभी 227 यात्री और चालक दल के सदस्य शाम 6:30 बजे श्रीनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतरे.

यह नाटकीय घटना तब हुई जब विमान श्रीनगर के लिए रवाना हुआ, तभी विमान को भीषण ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा, जिससे विमान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. केबिन के अंदर मौजूद एक यात्री की ओर से रिकॉर्ड किए गए एक वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिखाया गया है कि ओले लगातार गिर रहे थे, जिससे केबिन में कंपन होने लगा और विमान में सवार लोगों में दहशत फैल गई.

एयरलाइन ने बयान जारी कर क्या कहा था?

लैंडिंग के बाद रिपोर्ट में विमान से सभी को सुरक्षित बाहर निकालने की पुष्टि की गई. हालांकि, नुकसान की गंभीरता के कारण एयरलाइन ने विमान को “एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड” (AOG) घोषित कर दिया और तत्काल मरम्मत के लिए इसे रोक दिया. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक अधिकारी ने इमरजेंसी की पुष्टि करते हुए कहा था, ‘दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E2142 में खराब मौसम (ओलावृष्टि) का सामना करना पड़ा, पायलट ने ATC SXR (श्रीनगर) को आपातकाल की सूचना दी. सभी एयरक्रू और 227 यात्री सुरक्षित हैं. एयरलाइन की ओर से उड़ान को AOG घोषित किया गया है.’

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

विकास कार्यों-रोजगार के लिए लहार क्षेत्र में स्थापित करेंगे नया औद्योगिक केंद्र: CM मोहन यादव     |     खंडवा में आधी रात को घर में घुसकर फल व्यापारी की कनपटी पर मारी गोली, फैली सनसनी..     |     दोस्तों के साथ पार्टी करने निकले युवक पर मधुमक्खियों ने किया हमला, हुई मौत     |     नदी में नहा रहे युवक पर मगरमच्छ ने किया हमला, पैर को जबड़े में जकड़ा, साथियों की सूझ-बूझ से बची जान     |     धमतरी में खेत में फसल देखने गए किसान को लगा करंट, हुई दर्दनाक मौत     |     इंदौर में कोरोना की दस्तक, दो नए मरीज आए सामने, एक मरीज की केरल से ट्रैवल हिस्ट्री     |     इंदौर में बारिश से पहले नगर निगम ने सूची की तैयार, जर्जर भवनों पर बड़ी कार्रवाई     |     लड़कियों को फंसाते थे प्रेम जाल में, अश्लील वीडियो बनाकर करते थे ब्लैकमेल… 7 आरोपी गिरफ्तार     |     रमेश की 29 बार, द्रौपदी बाई की 28 बार मौत… MP के 11 करोड़ वाले स्नेक स्कैम में खुलती जा रही परतें, जानें पूरी कहानी     |     दोस्त की MBBS की डिग्री पर पेंटर बना डॉक्टर, करता रहा इलाज… एक मरीज की मौत से हुआ भंडाफोड़     |