उत्तर प्रदेश के नोएडा में शुक्रवार को तेज आंधी आई, जिसने ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 151 की जेपी अमन सोसाइटी में खूब तबाही मचाई. इस आंधी से घरों के दरवाजे और खिड़कियां तक उड़ गई. इसे लेकर सोसाइटी के लोगों में काफी डर का माहौल है और इस बात को लेकर रोष भी है. सोसाइटी के लोगों ने कहा कि करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी डर में जीना पड़ रहा है.
शुक्रवार शाम को जैसे ही आंधी चली, इसके बाद अचानक से लोगों के घरों के खिड़की और दरवाजे उड़ गए. इस आंधी में चार फ्लैटों से ज्यादा के खिड़कियां-दरवाजे उड़े हैं. गनीमत यह रही कि यह सब नीचे जाकर खाली जगह पर गिरे. इससे कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन अगर कोई नीचे होता तो बड़ा हादसा हो सकता था. अब ऐसे में लोग इस पूरी बिल्डिंग की स्ट्रक्चर ऑडिट की मांग कर रहे हैं.