दिल्ली पुलिस खरीदेगी 32 AI ड्रोन्स, रात में भी अपराधियों पर रखेंगे नजर; जानें इसकी और खासियत

दिल्ली पुलिस अपने 15 जिलों के साथ-साथ यातायात और अन्य यूनिटों के लिए 32 एआई निगरानी ड्रोन खरीदने जा रही है. वर्तमान में, दिल्ली पुलिस संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी या बड़ी सभाओं और जुलूसों की हवाई निगरानी के लिए निजी विक्रेताओं से ड्रोन किराए पर लेती है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हम फिलहाल निजी विक्रेताओं से ड्रोन किराए पर लेते हैं.

अधिकारी ने बताया कि ‘बर्ड्स आई व्यू’ तकनीक को बढ़ावा देने के लिए, जो निश्चित रूप से हमें कई तरह से मदद करती है, हमने ड्रोन खरीदने का फैसला किया है. ड्रोन खरीद चरणबद्ध तरीके से की जाएगी. अधिकारी ने बताया कि पहले चरण में 32 ड्रोन खरीदे जा रहे हैं, जिनमें से प्रत्येक की अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपये है. बाद में जरूरत के हिसाब से और ड्रोन खरीदे जाएंगे. ये ड्रोन 15 पुलिस जिलों, ट्रैफिक और पुलिस बल की दूसरी यूनिटों में वितरित किए जाएंगे.

ड्रोन खरीदने के प्राइवेट कंपनीज के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि इन ड्रोन्स पर कैमरे लगे होंगे और इनका उपयोग विशेष रूप से निगरानी के लिए किया जाएगा. इन ड्रोनों में उच्च गुणवत्ता वाली हवाई फुटेज कैप्चर करने की क्षमता होगी. इनमें जूम क्षमताएं होंगी. ये ड्रोन्स चलती वस्तुओं को ट्रैक करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस होंगे. ये नाइट विजन कैमरों से भी लैस होंगे.

कंपनी देगी पुलिस कर्मियों को ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण

इतना ही नहीं जिस कंपनी ने ड्रोन खरीदे जाएंगे वहीं पुलिस कर्मियों को ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण देगी.दिल्ली पुलिस ने पहली बार साल 2014 में त्रिलोकपुरी दंगों के दौरान ड्रोन का इस्तेमाल किया था. दिल्ली पुलिस द्वारा साल 2020-21 के किसान आंदोलन के दौरान राजधानी की सीमाओं पर स्थिति पर नजर रखने के लिए भी ड्रोन का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया गया था. इसके अलावा, कोरोना महामारी के दौरान शहर भर में प्रतिबंधों को लागू करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था.

दिल्ली पुलिस ने साल 2020 में राज्य में हुए दंगों के दौरान हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए भी ड्रोन का इस्तेमाल किया था. बता दें कि इन दिनों ड्रोन पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था का हिस्सा बन गए हैं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

US के आदेश के बाद हुआ सीजफायर… BJP विधायक का बड़ा बयान     |     ‘दर्द से चिल्ला रहा था पोता, उल्टियां कर रहा था…’ दादा को बताया-चूहा मारने वाली गोली खाई, मौत     |     इंदौर में दोहराई गई फिल्म दृश्यम वाली कहानी, युवक ने दोस्त की कैसे की हत्या?     |     कुएं में गिरे 75 साल के बुजुर्ग, 10 घंटे तक अंदर ही रहे; SDERF ने सुरक्षित निकाला     |     भोपाल: जहर खिलाया, 2 दिन कंटेनर में बंद रखा, फिर जला दिया शव… पिता से बदला लेने के लिए महिला ने मासूम की कर दी हत्या     |     पाकिस्तानी सेना के पक्ष में शेयर किया Video, 4 दिन बाद ही महिला टीचर पर हो गई ये कार्रवाई     |     चूल्हे पर टेस्टी चाय कैसे बनाएं? बाबा बागेश्वर से सीखिए नायाब तरीका     |     व्यापम घोटाले में 11 दोषी करार, CBI की विशेष अदालत ने 3 साल की कैद और 16 हजार का लगाया जुर्माना     |     सिगरेट उधार नहीं दी तो आपे से बाहर हुआ दबंग, पनवाड़ी की दुकान पर चला दीं 15 गोलियां फिर…     |     हाथों में तख्ती ली, फिर कर दी ये मांग… लव जिहाद के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा     |