दिल्ली में तेज हवाएं, मुंबई में झमाझम बारिश, UP-हरियाणा समेत कई राज्यों में IMD का अलर्ट, पहाड़ों पर गिरेंगे ओले
शुक्रवार को दिल्ली के मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया, जहां दिनभर दिल्ली वालों को तेज धूप ने परेशान किया और लोगों का गर्मी से हाल बुरा हो गया. वहीं शाम होते-होते मौसम ने करवट ली और तेज हवाएं चलीं. इसके साथ ही कई इलाकों में तेज बारिश भी देखने को मिली. इसके बाद दिल्ली के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली और लोगों को गर्मी से राहत मिली.
अब आज के लिए मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में आंधी-तूफान और बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. इसके बाद अगले दो दिन तेज हवाएं चलने की संभावना है. इस दौरान दिल्ली के तापमान में भी गिरावट आने का अनुमान है. इसके बाद 20 और 21 मई को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.