पहलगाम का बदला: 50 घंटों में 6 आतंकियों का सफाया, शोपियां के बाद पुलवामा में एनकाउंटर

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी मुहिम तेज कर दी है और आतंकवाद के इस खेल का सफाया करने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. पिछले 50 घंटों में भारत ने देश के खिलाफ रची जा रही नापाक साजिश के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है. शोपियां और पुलवामा एनकाउंटर में 6 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है.

पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया. इसी के बाद भारत ने 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया और आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान को सबक सिखाया. इस अटैक में 9 आतंकवादी ठिकानों पर भारत की मिसाइल से तबाही नाजिल हुई. इसी के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा और पाकिस्तान की तरफ से भी भारत पर हमला करने की नाकाम कोशिश की गई.

शोपियां एनकाउंटर में 3 आतंकी ढेर

पहगलाम हमले के बाद दोनों देशों के बीच शुरू हुए वार-पलटवार को रोक दिया गया और सीजफायर हुआ. इसी के बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी और इसके नतीजे के रूप में जरा भी आतंकी हलचल का पता लगने पर सर्च ऑपरेशन चलाए गए. पहले जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सर्च ऑपेरशन चलाया गया.

शोपियां जिले में मंगलवार यानी 13 मई को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पहलगाम का बदला लिया और बड़ी कामयाबी हासिल की. शोपियां के एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के ऑपरेशन कमांडर समेत 3 आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया.

शोपियां के इस एनकाउंटर को ऑपरेशन केलर का नाम दिया गया. दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के शुकरू केलर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की और सर्च ऑपरेशन शुरू को अंजाम दिया, लेकिन जब सुरक्षाबल शांति से सर्च ऑपरेशन चला रहे थे तभी आतंकवादियों की तरफ से फायरिंग की गई. इस गोलीबारी के जवाब में सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया और एनकाउंटर में 3 आतंकवादी ढेर हो गए.

शोपियां में मारे गए तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के हैं. एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा का ऑपरेशनल चीफ कमांडर शाहिद कुट्टे मारा गया. शाहिद कुट्टे शोपियां जिले के हीरपोरा इलाके का रहने वाला था और वो मोहम्मद यूसुफ कुट्टे का बेटा था. वो 8 मार्च 2023 को लश्कर से जुड़ा था.

 

साथ ही शाहिद कुट्टे 18 मई, 2024 को हीरपोरा में एक बीजेपी सरपंच की हत्या में शामिल था. दूसरे आतंकवादी की पहचान अदनान शफी डार के रूप में हुई, जो मोहम्मद शफी डार का बेटा है, अदनान शफी डार शोपियां के वंडुना मेलहोरा का रहने वाला था. वो 18 अक्तूबर 2024 को आतंकी संगठन का हिस्सा बना था.

पुलवामा एनकाउंटर में 3 आतंकी ढेर

शोपियां के बाद सेना को अब 15 मई को पुलवामा एनकाउंटर में भी बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलवामा के नादिर इलाके के त्राल गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस ऑपरेशन के दौरान ही आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. सेना ने इस एनकाउंटर में 3 आतंकियों को ढेर कर दिया.

भारतीय सेना की चिनार कोर ने पोस्ट कर कहा, 15 मई 2025 को अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी से विशिष्ट खुफिया इनपुट मिलने के बाद भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और श्रीनगर सेक्टर सीआरपीएफ ने अवंतीपोरा के नादेर, त्राल इलाके में एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इसी के साथ अब तक शोपियां और पुलवामा एनकाउंटर के बाद सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों को ढेर कर दिया है. साथ ही यह साफ कर दिया है कि भारत की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक कार्यक्रम के अंतर्गत शाजापुर में 17 मई को निकलेगी ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा     |     पाकिस्तान की हार के लिए धार्मिक अनुष्ठान करेंगे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, कहा-‘हम सेना के साथ लड़ने को तैयार’     |     मस्जिदों में जुमे की नमाज में मांगी गई भारत की जीत और पाकिस्तान की हार की दुआ, हाथों में तिरंगा लेकर बड़ी संख्या में पहुंचे लोग     |     उज्जैन में विक्रम विश्वविद्यालय के हॉस्टल में सीनियर छात्रों ने जूनियर को पीटा, कपड़े भी फाड़े     |     Vande Bharat Train में वाइब्रेशन का पता लगाने बनाई डिवाइस, सफर के दौरान यात्रियों को नहीं लगते ज्यादा झटके     |     जिस स्कूल बस की टक्कर से हुई थी डॉक्टर की मौत, उसमें नहीं था एक भी छात्र… तो किसे लेकर जा रहा था ड्राइवर?     |     CM मोहन ने पाकिस्तान हिरासत से बीएसएफ के जवान की वापसी पर की प्रसन्नता व्यक्त     |     मंत्री विजय शाह के इस्तीफे को लेकर फंसा पेंच, अभी इस्तीफा नहीं देंगे विजय शाह     |     कर्रेगुट्टा पर निर्णायक कार्रवाई के बाद अब रणनीति के मोर्चे पर जुटे CM साय, बीजापुर-दंतेवाड़ा में जवानों के साथ बनाएंगे आगे की योजना     |     ‘मंत्री होकर कैसी भाषा बोलते हैं’ सुप्रीम कोर्ट ने कर्नल कुरैशी पर विवादित टिप्पणी को लेकर विजय शाह को लगाई फटकार     |