उत्तर प्रदेश के मथुरा की विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में आए दिन कोई न कोई खास कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं. लेकिन इस वक्त ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में फूल बंगलों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें ठाकुर बांके बिहारी महाराज सुबह शाम भक्तों को फूल बंगले में विराजमान होकर दर्शन दे रहे हैं. इसी बीच एक और खास चढ़ावा ठाकुर बांके बिहारी को अमेरिका से भेंट किया गया है, जिसे देखकर भक्त भी निहाल हो गए हैं. बांके बिहारी को डॉलर की माला धारण कराई गई है.
ठाकुर बांके बिहारी महाराज को डॉलर की माला भेंट कराई गई है, जो की एक विदेशी भक्त की ओर से भेजी गई थी और वह विदेशी भक्त अमेरिका का निवासी है. जब इस बारे में जानकारी ली गई और पूछा गया कि वह कौन है और क्या करता है तो बताया गया कि यह उसने गुप्त दान दिया है, जिसके बारे में वह कोई भी जानकारी शेयर नहीं करना चाहता.