मध्य प्रदेश के जबलपुर में गर्लफ्रेंड का दूसरे युवक से बांत करना एक प्रेमी को इस कदर नागवार गुजरा कि उसने खौफनाक कदम उठा डाला. अपनी ही गर्लफ्रेंड को पहले मिठाई खिलाई. फिर उस पर ताबड़तोड़ चाकू से कई वार किए. इससे गर्लफ्रेंड की तड़प-तड़पकर मौत हो गई. आरोपी बॉयफ्रेंड अब्दुल समद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के सामने आरोपी ने चौंकाने वाले कई खुलासे किए हैं.
उसने कहा- मैं तो उसे बहुत प्यार करता था, शादी भी करना चाहता था पर उसने मुझे धोखा दिया. प्यार तो मुझसे करती थी, पर फोन पर घंटों किसी लड़के से बात करती थी. कई बार उसे समझाया, उससे पूछा भी कि मोबाइल क्यों हमेशा बिजी रहता है, पर वह मेरी बात को टाल जाती. जब मैंने उसका मोबाइल देखा तो खून खौल गया. मैं उसके लिए मिठाई लेकर गया. सोचा कि फिर से नई शुरुआत करते हैं. मैंने उसे मिठाई खिलाई और कहा कि वादा करो अब तुम दूसरे लड़के से बात नहीं करोगी. उसने कोई जवाब नहीं दिया. इससे मेरा पारा और चढ़ गया. फिर मैंने उसे मार डाला.