पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष के सौतेले बेटे श्रींजय दासगुप्ता उर्फ प्रीतम की मंगलवार को मौत हो गई. श्रींजय, दिलीप की दूसरी पत्नी रिंकू मजूमदार के पहले पति की संतान थी. उनका शव न्यूटाउन स्थित सापुर्जी हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में मिला. दिलीप घोष ने 26 दिन पहले ही 47 वर्षीय रिंकू मजूमदार से शादी की थी. श्रींजय दासगुप्ता की मौत के बाद ये सवाल उठे कि क्या श्रींजय दासगुप्ता अपनी मां की दूसरी शादी से परेशान थे. हालांकि उन्होंने खुद इस बात को कहा था कि उन्हें शादी से कोई परेशानी नहीं है और वह खुश हैं.
अब इस मामले में एक और बात सामने आई है कि श्रींजय की मौत से एक दिन पहले रात को उनके फ्लैट पर उनके ऑफिस के दो कलीग उनके फ्लैट पर आए थे. उनके अलावा श्रींजय की गर्लफ्रेंड भी उस रात फ्लैट पर आई थी. इस बात का दावा श्रींजय की मां ने किया है. उन्होंने कहा कि कल रात को दो ऑफिस के सहकर्मी आए थे और गर्लफ्रेंड भी आई थी.