‘श्रींजय की मालिश कर रहे थे दो लोग…’, बेटे की रहस्यमीय मौत पर दिलीप घोष की पत्नी ने खोला राज

पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष के सौतेले बेटे श्रींजय दासगुप्ता उर्फ प्रीतम की मंगलवार को मौत हो गई. श्रींजय, दिलीप की दूसरी पत्नी रिंकू मजूमदार के पहले पति की संतान थी. उनका शव न्यूटाउन स्थित सापुर्जी हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में मिला. दिलीप घोष ने 26 दिन पहले ही 47 वर्षीय रिंकू मजूमदार से शादी की थी. श्रींजय दासगुप्ता की मौत के बाद ये सवाल उठे कि क्या श्रींजय दासगुप्ता अपनी मां की दूसरी शादी से परेशान थे. हालांकि उन्होंने खुद इस बात को कहा था कि उन्हें शादी से कोई परेशानी नहीं है और वह खुश हैं.

अब इस मामले में एक और बात सामने आई है कि श्रींजय की मौत से एक दिन पहले रात को उनके फ्लैट पर उनके ऑफिस के दो कलीग उनके फ्लैट पर आए थे. उनके अलावा श्रींजय की गर्लफ्रेंड भी उस रात फ्लैट पर आई थी. इस बात का दावा श्रींजय की मां ने किया है. उन्होंने कहा कि कल रात को दो ऑफिस के सहकर्मी आए थे और गर्लफ्रेंड भी आई थी.

मां ने बेटे श्रींजय को लेकर किया दावा

श्रींजय की मां ने बताया- बेटे का एक कलीग रात 10 बजे आया, दूसरा सुबह 3 बजे आया था. जब मुझे इस बात की जानकारी मिली तो मैंने जाकर देखा तो लड़का लेटा हुआ था और बगल के फ्लैट की एक महिला और एक लड़का उसकी तेल से मालिश कर रहे थे. इसके साथ ही रिंकू ने ये भी बताया कि श्रींजय ने आखिरी कॉल रात 12 बजे की थी. श्रींजय ने कहा था कि वे कल सुबह साइंस सिटी के लिए निकलें. मैं कल ही दुर्गापुर जाऊंगा.

शारीरिक बीमारी से थे पीड़ित

इसके साथ ही परिवार वालों के मुताबिक, श्रींजय शारीरिक बीमारी से भी पीड़ित थे, जिसकी उन्हें दवाई भी लेनी पड़ती थी. लेकिन उनकी मां रिंकू ने कहा- कुछ दिन से बेटा श्रींजय अपनी दवाई ठीक से नहीं ले रहा था. डेढ़ साल पहले वह बेहोश हो गया था. उसे न्यूरो की दवा भी दी जाती थी. कुछ दिनों तक उसने दवा ठीक से नहीं ली. वह कुछ नहीं बोलता था.

श्रींजय की मौत के बाद से उनके परिवार वाले दुख में हैं. वह रिंकू के इकलौते बेटे थे. दिलीप घोष ने भी कहा कि यह उनका दुर्भाग्य है कि उन्हें पुत्र सुख नहीं मिला और वह पुत्र हारा हो गए. इसके अलावा उनके परिवार के लोगों ने दावा किया है कि श्रींजय को उनकी मां की दूसरी शादी से कोई परेशानी थी.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने दिनदहाड़े पिता – पुत्री पर की फायरिंग, मचा हड़कंप     |     जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत     |     प्रेमिका करती थी रेकी, गाड़ी चुराता था प्रेमी, बंटी – बबली से पूछताछ में हुए कई खुलासे     |     भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा – हम आरक्षित सीट के प्रतिनिधि हैं इसलिए कोई नहीं सुन रहा     |     जेठ ने अपनी ही दो बहुओं पर कुल्हाड़ी से किया हमला, एक की मौत दूसरी घायल     |     आर्मी का अपमान करने वाले मंत्री का पुतला बचाती नजर आई पुलिस ! कांग्रेस ने उठाए सवाल     |     25 साल सर्विस के बाद हटाया गया कर्मचारी कोर्ट के फैसले से फिर बहाल     |     हाथ, पैर , धड़ और सिर सब अलग… शव को 5 टुकड़ों में काटकर नाले में फेंका, जबलपुर में खौफनाक वारदात     |     बांके बिहारी के लिए अमेरिका से आया खास चढ़ावा… देखकर भक्त भी हो गए निहाल     |     गर्लफ्रेंड के पुराने मोबाइल में था एक नंबर, देखते ही बौखला गया अब्दुल… मिठाई खिलाई, फिर मार डाला     |