उत्तराखंड के देहरादून जिले के त्यूणी में एक मुस्लिम युवक ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पोस्ट डाली. इसके बाद आक्रोशित बीजेपी कार्यक्राओं और स्थानीय लोगों ने त्यूणी पुलिस थाने में विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपी की पहचान सुलेमान खान के रूप में हुई है. उसके खिलाफ बीएनएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर किया गया है. आरोपी त्यूणी तहसील के मैंद्रथ गांव का रहने वाला है. पुलिस ने ये कार्रवाई बीजेपी के मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा की शिकायत के बाद की. नीरज शर्मा ने अपनी शिकायत में कहा था कि सुलेमान खान नाम की एक फेसबुक आईडी से कथित तौर पर पीएम और सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की गई. पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया इंटरनेट पर वायरल हो गई. इसके बाद लोग लोग आक्रोशित हो गए.