भोपाल। भेल के रिटायर्ड जीएम जार्ज कुरियन की सनसनीखेज हत्या से पर्दा उठने के बाद अब हत्या के कारणों को लेकर नए खुलासे हो रहे हैं। जॉर्ज कुरियन की नजदीकियां किरायेदार रेखा सूर्यवंशी से बढ़ गई थीं। उसे रेखा के प्रेमी संजय पाठक से उसका बात करना पसंद नहीं था।
उसने संजय का रेखा के घर आना-जाना बंद करा दिया था। साथ ही रेखा के मोबाइल पर उसका नंबर भी ब्लाक करवा दिया था। वह अक्सर फोन कर संजय से अभद्रता करता था। साथ ही रेखा से उसके बारे में अनाप-शनाप बातें करता था।
यहां तक की मौत से दो दिन पहले जार्ज कुरियन ने फोन पर बहस के दौरान संजय को उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म करने की धमकी तक दे डाली थी। पुलिस को पूछताछ में संजय ने बताया कि इसके बाद उसने जार्ज की हत्या करने की ठान ली थी।
चुपके से घर आ गया था संजय
बाद में जार्ज की रोजाना की मारपीट से परेशान पत्नी बिट्टी और रेखा हत्या की पूरी साजिश में शामिल हो गई। बिट्टी ने अपने पति की हत्या के लिए संजय को दस लाख रुपये में सुपारी दी। साजिश के तहत 18 अप्रैल को बिट्टी ने रात को सोते समय जार्ज की आंखों में दवा डाली, तभी संजय चुपके से घर आ गया था।
बिट्टी ने जार्ज की हत्या के लिए संजय को बेडरूम में भेज दिया और खुद बाहर से कमरा बंद कर रेखा के साथ पति की मौत का इंतजार करने लगी। कुछ देर संजय और जार्ज के बीच मारपीट चली, फिर संजय ने एक कपड़े से जार्ज का मुंह दबा दिया और तब तक दबाए रखा जब तक उसकी जान नहीं निकल गई। इधर मामले में मुख्य आरोपित संजय पाठक को रविवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
इस तरह करीब बाए थे जॉर्ज और रेखा
पूरे मामले का पर्दाफाश करने वाले एसआई संतोष रघुवंशी के अनुसार किरायेदार रेखा सूर्यवंशी मूलत: भोपाल की रहने वाली है। उसकी शादी सीहोर निवासी बीएएमएस डॉक्टर विजय सूर्यवंशी से हुई थी। 2017 को विजय की मौत हो गई थी, जिसके बाद रेखा अपने इकलौते बेटे के साथ मायके में रहने लगी थी।